Don Felder Health Issue: 77 साल के एक्स ईगल्स गिटारिस्ट डॉन फेल्डर को रॉक लीजेंड्स क्रूज के दौरान अचानक हेल्थ इशू होने की वजह से अपनी परफॉर्मेंस को बीच में रोकना पड़ा. उन्हें तुरंत ही स्टेज से उतार कर मेडिकल मदद की गई. वो अपनी परफॉर्मेंस के दौरान कांपने लगे थे.
Trending Photos
Rock Legend Don Felder Rushed Health Issue: एक्स ईगल्स गिटारिस्ट डॉन फेल्डर को गुरुवार को परफॉर्मेंस के दौरान अचानक हेल्थ इशू हो गई, जिससे उन्हें अपना शो रोकना पड़ा. 77 साल के 'रॉक एंड रोल हॉल ऑफ' फेमर रॉक लीजेंड्स क्रूज के दौरान गिटार बजाते समय अचानक अनकंफर्टेबल महसूस करने लगे. वो स्टेज से कहीं देखने लगे और उनके हाथ कांपने लगे. वो माइक पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन खुद को संभाल नहीं पाए.
इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. उनकी टीम ने इस घटना पर जानकारी दी. यूट्यूब पर एक वीडियो में दिखाया गया है कि जब डॉन फेल्डर अपना मशहूर गाना 'टकीला सनराइज' गाने वाले थे, तभी वो अचानक लड़खड़ा गए. स्टेज क्रू का एक सदस्य उनकी मदद के लिए दौड़ा और उन्हें मंच से बाहर ले गया. दर्शकों ने इस दौरान जोर-जोर से 'वी लव यू, डॉन!' चिल्लाकर उनका हौसला बढ़ाया. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने और 24 घंटे तक क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है.
डिहाइड्रेशन से कांपने लगे डॉन
अगले दिन, उनकी टीम ने बताया कि ये घटना मियामी और कोकोके, बहामास के बीच क्रूज पर हुई थी. डॉन फेल्डर के मैनेजर चार्ली ब्रुस्को ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया, 'डॉन को शो के दौरान मेडिकल इशू हुआ था. डॉक्टरों ने जांच के बाद इसे डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) बताया'. क्रूज के नियमों के मुताबिक, वे 24 घंटे के लिए क्वारंटीन में रहेंगे. शनिवार और रविवार के शो के लिए उनकी वापसी की तैयारी की जा रही है.
टीम ने दी डॉन फेल्डर के हेल्थ अपडेट
डॉन फेल्डर की टीम ने सोशल मीडिया पर भी उनकी तबीयत को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने बताया, 'हम सभी की चिंता के लिए आभार व्यक्त करते हैं. डॉन फेल्डर को अचानक शो छोड़ना पड़ा, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि ये डिहाइड्रेशन की वजह से हुआ. उन्हें जरूरी इलाज दिया गया है और अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं'. डॉन फेल्डर की हेल्थ फिलहाल उनकी टीम की पहली प्राथमिकता है.
दोबारा शेड्यूल किए जाएं उनके कॉन्सर्ट
इसलिए उनकी कुछ परफॉर्मेंस को दोबारा शेड्यूल किया जाएगा. साथ ही, क्रूज के कार्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे ताकि उन्हें पूरी तरह ठीक होने का समय मिल सके. उनकी टीम ने सभी से अपील की, 'समझदारी दिखाएं और ये याद रखें पानी पीते रहें!'. रॉक लीजेंड्स क्रूज में इस साल कई बड़े रॉक स्टार शामिल हैं. इस लाइनअप में एलिस कूपर, स्टाइक्स, जॉन वेट, फॉगहैट और रॉबिन ट्रॉवर जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.