भारत में खत्म हो रहा कोल्डप्ले का टूर, अहमदाबाद में आखिरी कॉन्सर्ट की होगी लाइवस्ट्रीम, जानें ऑनलाइन कब और कहां देखें
Advertisement
trendingNow12617446

भारत में खत्म हो रहा कोल्डप्ले का टूर, अहमदाबाद में आखिरी कॉन्सर्ट की होगी लाइवस्ट्रीम, जानें ऑनलाइन कब और कहां देखें

Coldplay Concert: मुंबई में धूम मचाने के बाद अब ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले अहमदाबाद में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ 26 जनवरी को अपना भारत दौरे को खत्म करने जा रहा है. इसलिए, उन्होंने अपने भारतीय फैंस के लिए डिजिटल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है, जिससे वो उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस का मजा ऑनलाइन ले सकें. 

Coldplay Ahmedabad Concert

Coldplay Ahmedabad Concert: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले इन दिनों भारतीयों को अपने गानों पर झूमने पर मजबूर कर रहा है. मुंबई में उनका कॉन्सर्ट सुपरहिट रहा और अहमदाबाद में उनका पहला शो जबरदस्त हिट साबित हुआ. आज, 26 जनवरी को, कोल्डप्ले अहमदाबाद में अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' टूर का आखिरी शो करेगा. अगर आप इस शानदार इवेंट को मिस कर रहे हैं, तो कोल्डप्ले ने आपके लिए खास इंतजाम किया है. 

जी हां, कोल्डप्ले ने अपने उन भारतीय फैन के लिए लाइवस्ट्रीम रखी हैं, जो उनके शो का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. अहमदाबाद में कोल्डप्ले का ये ग्रैंड फिनाले आज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. रिपब्लिक डे के मौके पर ये शो शाम 7:45 बजे से शुरू होगा. कॉन्सर्ट का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया है. इसे मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत कई शहरों में लाइव देखा जा सकेगा.

कोल्डप्ले ने आखिरी कॉन्सर्ट की रखी लाइवस्ट्रीम 

कोल्डप्ले ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जन्नत का न्योता. कल अपने ही शहर में अल्टीमेट वॉच पार्टी जॉइन करें! बस डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और अपने दोस्त को साथ लाएं. सीमित सीटें हैं! RSVP लिंक बायो में!'. कोल्डप्ले ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने सबसे बड़े कॉन्सर्ट का रिकॉर्ड बनाया है. ये स्टेडियम 1 लाख से ज्यादा दर्शकों को समायोजित कर सकता है. 

काले कपड़ों में भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा, संगम में लगाई डुबकी, VIDEO देख फैंस भी रह गए हैरान

कोल्डप्ले ने फैंस को दिया बड़ा गिफ्ट 

बैंड ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा सबसे बड़ा कॉन्सर्ट. ये एक अविश्वसनीय अनुभव था. धन्यवाद अहमदाबाद. कल मिलते हैं  और अगर आप भारत में हैं, तो डिज्नी+ हॉटस्टार पर शाम 7:45 बजे से जुड़ें'. कुछ दिन पहले, अहमदाबाद में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, इस मामले में वत्सल कोठारी (26) और बिसप खालस (30) को पकड़ा गया था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nishh jain (@strongme_0406)

ब्लैक करने वाले कोल्डप्ले की टिकट 

दोनों आरोपी ने ऑनलाइन ₹12,500 में कोल्डप्ले की चार टिकट खरीदी थी और उन्हें ₹20,000 में बेचने की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, क्राइम ब्रांच ने भक्तिनगर रोड पर छापा मारा और दोनों को चार टिकट के साथ पकड़ा. कोठारी और खालस ने कबूल किया कि वे जल्दी पैसा कमाने के लिए टिकट ऊंचे दामों पर बेचने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल, कोल्डप्ले ने जाते-जाते अपने आखिरी कॉन्सर्ट की लाइवस्ट्रीम रखकर अपने भारतीय फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news