BAFTA Film Awards 2025: बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के विनर की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें 'द ब्रूटलिस्ट' और 'कॉन्क्लेव' ने चार-चार अवॉर्ड अपने नाम किए. इस साल बाफ्टा अवॉर्ड्स में कई नई फिल्मों को पहचान मिली और कई टैलेंटेड कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी. एक नजर डालिए विनर्स की लिस्ट पर.
Trending Photos
BAFTA Film Awards 2025 Winner List: 78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) का आयोजन लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हुआ, जिसमें मशहूर एक्टर डेविड टेनेंट लगातार दूसरी बार होस्ट बने. इस बार किसी एक फिल्म का पूरी तरह दबदबा नहीं दिखा, बल्कि 'कॉनक्लेव' ने 'बेस्ट फिल्म', 'आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म', 'बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले' और 'बेस्ड एडिटिंग' जैसे चार बड़े पुरस्कार अपने नाम किए. वहीं, 'द ब्रूटलिस्ट' भी चार अवॉर्ड्स जीतकर बराबरी पर रही. 'एनोरा' फिल्म को 'बेस्ट एडिटिंग' के लिए काफी सराहा गया.
वहीं, मिकी मैडिसन को 'बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस' का अवॉर्ड मिला. विदेशी भाषा की फिल्मों में 'एमिलिया पेरेज' ने बाजी मारी और 'बेस्ट गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म' का पुरस्कार जीता. इस फिल्म में कार्ला सोफिया गैस्कॉन मुख्य भूमिका में थीं, जबकि ज़ो सलदाना को 'बेस्ट को-एक्ट्रेस' का अवॉर्ड मिला. एनिमेशन कैटेगरी में 'वॉलस एंड ग्रोमिट: वेन्जेंस मोस्ट फाउल' ने दो मुख्य पुरस्कार 'बेस्ट एनिमेटेड फिल्म' और 'बेस्ट बच्चों और फैमिली फिल्म' अपने नाम किए. इसी के साथ 'ए रियल पेन' को 'बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले' का सम्मान मिला.
'कॉनक्लेव' और 'द ब्रूटलिस्ट' ने मचाी धूम
वहीं, कीरन कल्किन ने 'बेस्ट को-एक्टर' का पुरस्कार जीता. इस साल के बाफ्टा अवॉर्ड्स में कई शानदार कलाकारों और फिल्मों को सम्मानित किया गया. डेविड जॉनसन को EE राइजिंग स्टार अवॉर्ड से नवाजा गया, जो जनता के वोटों से तय किया जाता है. कुल मिलाकर, 'कॉनक्लेव' और 'द ब्रूटलिस्ट' सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं, क्योंकि दोनों ने चार-चार अवॉर्ड जीते. ये समारोह न केवल बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों के लिए खास रहा, बल्कि सिनेमा प्रेमियों के लिए भी ये एक यादगार रात साबित हुई.
बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट
- बेस्ट फिल्म: कॉन्क्लेव
- बेस्ट ब्रिटिश फिल्म: कॉन्क्लेव
- बेस्ट निर्देशक: ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
- बेस्ट एक्टर: एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
- बेस्ट एक्ट्रेस: मिकी मैडिसन (एनोरा)
- बेस्ट को-एक्टर: कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
- बेस्ट को-एक्ट्रेस: ज़ो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: वॉलेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल
- बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म: एमिलिया पेरेज़
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी
- बेस्ट राइजिंग स्टार अवॉर्ड: डेविड जॉनसन
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.