Jurassic World Rebirth: डायनासोर्स की दहाड़ से फिर गूंजेंगे सिनेमाघर, ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की 7वीं फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी
Advertisement
trendingNow12633891

Jurassic World Rebirth: डायनासोर्स की दहाड़ से फिर गूंजेंगे सिनेमाघर, ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की 7वीं फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी

Jurassic World Rebirth: 3 साल के लंबे इंतजार के बाद ‘जुरासिक वर्ल्ड’ मूवी सीरीज अपनी अगली फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी बता दी है. ये फिल्म ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म होगी.

Jurassic World Rebirth Trailer

Jurassic World Rebirth Trailer: अगर आप भी ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. लंबे समय के इंतजार के बाद एक बार फिर ‘जुरासिक वर्ल्ड’ मूवी सीरीज अपनी अगली फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ लेकर आ रहे हैं, जिसका हाल ही में एक्शन से भरपूर और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. ट्रेलर के साथ-साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी ऐलान कर दिया है. 

ये फिल्म ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म होगी. इस फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है. फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, महेरशला अली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, लूना ब्लाइस, डेविड इआकोनो और एड स्क्रेन जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी पांच साल बाद की है जब जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन की घटनाओं के बाद, धरती का एनवायरनमेंट डायनासोरों के लिए अनसूटेबल हो गया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JONATHAN BAILEY (@jbayleaf)

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का ट्रलेर दजारी 

बचे हुए डायनासोर अब रिमोट ट्रॉपिकल एरिया में रहते हैं. ज़ोरा बेनेट, एक सीक्रेट ऑपरेटिव, को डॉ. हेनरी लूमिस और टीम लीडर डंकन किनकैड को एक टॉप सीक्रेट मिशन पर काम करने के लिए अपॉइंट किया जाता है. उनका लक्ष्य तीन सबसे बड़े जीवों का पता लगाना और उनके डीएनए को पाना है, जिसमें एक दवा का रहस्य छिपा है जो इंसानी जीवन को बचा सकता है. फिल्म में एक बार फिर जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ डायनासोर्स की दहाड सुनने को मिलेगी. इससे पहले ‘जुरासिक वर्ल्ड’ 6 फिल्में आ चुकी हैं. 

5000 रुपए लेकर मुंबई आई थी ये हसीना, 33 की उम्र में बन गई 52 करोड़ की मालकिन; हर महीने कमाती है 30-40 लाख

31 साल पहले रिलीज हुई थी पहली फिल्म 

खास बात ये है कि उन सभी फिल्मों को काफी पसंद किया गया था. बता दें, ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत आज से 31 साल पहले हुई थी. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ 1993 में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शनों के खूब पसंद किया था. इसके बाद 1997 में ‘द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क’, 2001 में ‘जुरासिक पार्क III’, 2015 में ‘जुरासिक वर्ल्ड’, 2018 में ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम’ और 2022 में ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ रिलीज हई. अब इसकी 7वां पार्ट ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ रिलीज होने वाला है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news