Mufasa The Lion King OTT: हम लोगों में से एक बहुत से लोग ऐसे हैं, जो पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे और उसके ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं तो नोट कर लीजिए ये तारीख और सारे काम से फ्री हो जाए तब तक.
Trending Photos
Mufasa The Lion King OTT Release: पिछले साल कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, जिसमें से कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं. उन्हीं में से एक 'मुफासा: द लायन किंग' भी हैं, जो 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2019 में आई 'द लायन किंग' के रीमेक की प्रीक्वल थी. ये एक म्यूजिकल लाइव-एक्शन ड्रामा है, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर 9 दिसंबर, 2024 को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ था.
इसके बाद, 20 दिसंबर को अमेरिका में रिलीज होते ही इसने शानदार कमाई की. साथ ही फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई करते हुए कई फिल्मों को पछाड़ दिया था. लेकिन हम लोगों में से एक बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे और उसके ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जी हां, ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.
कब और कहां देखें फिल्म
न्यूज 18 और स्क्रीनरेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मुफासा: द लायन किंग' को 18 फरवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, जहां इसे पहले खरीदकर देखने का ऑप्शन मिलेगा और जो लोग इस फिल्म को फ्री में देखना चाहते हैं वे मार्च या अप्रैल में इसका आनंद ले सकेंगे. ये फिल्म डिज्नी की लाइव-एक्शन कहानियों की कड़ी में एक नई पेशकश है, जिसने दुनिया भर में करीब 653 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी. 2019 की फिल्म में सिम्बा के राजा बनने की कहानी दिखाई गई थी.
मुफासा के ईद-गिर्द घूमती है फिल्म
वहीं, इस फिल्म में मुफासा के बचपन और संघर्ष को दिखाया गया है. ये एडवेंचर फिल्म 'मुफासा' के बचपन, उसके रिश्तों और राजा बनने के सफर पर आधारित है. फिल्म की कहानी इस बात पर ईद-गिर्द घूमती है कैसे मुफासा और ताका (बाद में स्कार) की दोस्ती धीरे-धीरे राजगद्दी की होड़ में नफरत में बदल जाती है. अमेरिकी वर्जन में यंग मुफासा को एरॉन पियरे ने अपनी आवाज दी है, जबकि ताका की आवाज केल्विन हैरिसन जूनियर ने दी है, इसके अलावा, बियोंसे ने मुफासा की पत्नी नाला के लिए आवाज दी.
शाहरुख खान ने दी थी हिंदी वर्जन को आवाज
वहीं, उनकी बेटी कियारा की आवाज ब्लू आइवी कार्टर ने दी है. फिल्म के म्यूजिक को लिन-मैनुअल मिरांडा ने कंपोज किया है. इस फिल्म को भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया गया था. हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने मुफासा को आवाज दी, जबकि उनके बेटे आर्यन खान ने सिम्बा और अबराम खान ने यंग मुफासा की भूमिका निभाई. इसके अलावा, संजय मिश्रा, आशीष विद्यार्थी और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी आवाज का जादू चलाया. अब फैंस इसके ओटीटी पर आने का वेट कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.