'जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स' कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन छा गए. उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम अजय देवगन से लेकर अमोघ लीला दास, अजय देवगन, अनुपम खेर और मनोज मुंतशिर जैसे सितारे शामिल हुए.
Trending Photos
'जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स' कार्यक्रम में कई जगत की हस्तियों को उनके योगदान के चलते सम्मानित किया गया. मंगलवार,14 जनवरी 2024 को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने 'रियल हीरोज' को सम्मानित किया. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को 'बेस्ट एक्टर' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
'जी रियल हीरोज अवॉर्ड्स' में कार्तिक आर्यन के अलावा कई बॉलीवुड एक्टर और सिंगर नजर आए. अजय देवगन से लेकर अमोघ लीला दास, अजय देवगन, अनुपम खेर और मनोज मुंतशिर जैसे सितारे शामिल हुए. महाराष्ट्र के सीएम ने सभी हीरोज को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.
बेस्ट एक्टर बने कार्तिक आर्यन
34 साल के कार्तिक आर्यन आज की पीढ़ी के कामयाब कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने हालिया सालों में कई हिट फिल्में तो सोशल फिल्मों पर भी काम किया है. उनके योगदान को देखते हुए उन्हें Zee Real Heroes Awards 2024 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया.
2024 में गर्दा उड़ा दिया
साल 2024 में कार्तिक आर्यन दो फिल्मों में नजर आए. एक थी 'चंदू चैम्पियन' तो एक थी 'भूल भुलैया 3'. दोनों ही फिल्मों की काफी चर्च रही. 'चंदू चैम्पियन' में उन्होंने असली कहानी को बड़े पर्दे पर बयां किया जो कि मुरलीकांत पेटकर की प्रेरित करने वाली दास्तां थी. वहीं 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया. मतलब ये कि नंबर की बात हो या फिर शानदार कंटेंट की, कार्तिक आर्यन ने हमेशा अपने काम से लोगों को इंप्रेस किया है.
कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्में
2025 की बात करें तो एक बार फिर कार्तिक आर्यन काफी बिजी चल रहे हैं. वह करण जौहर के साथ रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में काम कर रहे हैं. इसके अलावा, उनके पास हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' और मुदस्सर अज़ीज की 'पति पत्नी और वो 2' भी है.