Waheeda Rehman: अपने शानदार करियर में दर्जनों हिट फिल्में देने वालीं वहीदा रहमान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उनकी पहली फिल्म के दौरान डायरेक्टर्स ने उनके सामने नाम बदलने की शर्त रखी थी, लेकिन उन्होंने एक झटके में उनकी बात मानने से इनकार कर दिया.
Trending Photos
Waheeda Rehman Refused To Change Her Name: 5 दशक लंबे करियर में 'नील कमल', 'बीस साल बाद', 'खामोशी', 'प्यासा', 'साहिब बीबी और गुलाम', 'गाइड', CID और 'चौदहवीं का चांद' जैसी शानदार और हिट फिल्में देने वाली वहीदा रहमान हमेशा अपनी बात पर डटी रहीं. उन्होंने कभी डायरेक्टर या एक्टर की सभी डिमांड्स की आंख बंद करे पूरा नहीं किया. उस दौर में हिंदी सिनेमा में नया नाम रखना आम बात थी, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बातचीत के दौरान वहीदा ने बताया कि 1956 में CID से डेब्यू करते समय वो काफी जिद्दी थीं. उन्होंने बताया, 'जब मैं चेन्नई से मुंबई एक नई कलाकार के तौर पर आई, तो गुरुदत्त जी ने मुझे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बुलाया. मेरी मां भी मेरे साथ थीं. उन्होंने कहा कि हम तुम्हारा नाम बदलना चाहते हैं, क्योंकि ये लंबा और अच्छा नहीं है. जब उन्होंने कहा कि उन्हें मेरा नाम पसंद नहीं है, तो मुझे बहुत बुरा लगा. ये मेरे माता-पिता ने रखा था'.
वहीदा का नाम बदलना चाहते थे डायरेक्टर्स
उन्होंने बताया, 'आप कौन होते हैं ये कहने वाले? मैंने साफ मना कर दिया. स्क्रीन पर वहीदा रहमान लिख सकते हैं, लेकिन काम करते समय मुझे वहीदा बुलाना चाहिए, इसमें क्या दिक्कत है'. गुरुदत्त ने उन्हें समझाया कि इंडस्ट्री में नाम बदलने का चलन है. उन्होंने दिलीप कुमार, मधुबाला और मीना कुमारी जैसे नामों के उदाहरण दिया. उस समय मुझमें बहुत आत्मसम्मान था. हालांकि समय के साथ मैं शांत हो गई हूं. मैंने उन्हें साफ कह दिया कि मुझे मेरा नाम बहुत पसंद है'.
नाम बदने कर दिया था इनकार
वहीदा ने बताया, 'उन्होंने कहा कि नाम में ग्लैमर और सेक्स अपील नहीं है. मैंने फिर भी कहा कि जो भी हो, मैं अपना नाम नहीं बदलूंगी'. CID के डायरेक्टर राज खोसला, जो गुरुदत्त के करीबी दोस्त थे, ने कहा, 'जब हम किसी नए कलाकार को साइन करते हैं, तो वो हमारी शर्तों पर काम करता है. तुम एक नई कलाकार होकर हमारे सामने शर्त रख रही हो?'. इस पर वहीदा ने जवाब दिया, 'ये दोतरफा होना चाहिए. मेरी मां ने मेरा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया क्योंकि मैं उस समय सिर्फ 16 साल की थी'.
छोटी सी उम्र में वहीदा ने दिखा हिम्मत
एक्ट्रेस ने बताया, 'इतनी छोटी उम्र में मेरी शर्तें सुनकर वे चौंक गए थे. तीन दिन बाद उन्हें कॉल आया और कहा गया कि उनका नाम नहीं बदला जाएगा'. बता दें, वहीदा रहमान ने अपने शानदार करियर में लगभग 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगु, बंगाली और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है. आज भी उनकी फिल्मों और गानों को खूब पसंद किया जाता है. उनके दौर में फैंस उनकी खूबसूरती पर जान छिड़कते थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.