‘कॉपी करता है...’ मुकेश खन्ना के जहन में बैठ गई थी अमिताभ बच्चन की ये बात, अब सालों बाद तोड़ी चुप्पी
Advertisement
trendingNow12598625

‘कॉपी करता है...’ मुकेश खन्ना के जहन में बैठ गई थी अमिताभ बच्चन की ये बात, अब सालों बाद तोड़ी चुप्पी

Mukesh Khanna: 'महाभारत' और 'शक्तिमान' जैसे टीवी शो से अपनी दमदार पहचान बनाने मुकेश खन्ना ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के उस सालों पहले कमेंट को लेकर अपनी राय दी, जिसने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Mukesh Khanna On Amitabh Bachchan

Mukesh Khanna On Amitabh Bachchan: 'महाभारत' और 'शक्तिमान' जैसे टीवी शो में अपने दमदार किरदारों से घर-घर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना ने हाल ही में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक पुराना किस्सा याद करते हुए उनके एक कमेंट पर अपनी राय दी. उन्होंने बताया कि ये मामला कैसे सालों तक सनसनी बना रहा और इसने उनके करियर को कैसे प्रभावित किया.

हिंदी रश यूट्यूब चैनल से बातचीत में मुकेश ने बताया कि उन्हें पहली बार अमिताभ बच्चन के कथित कमेंट के बारे में कैसे पता चला. उन्होंने कहा कि उनके एक दोस्त ने, जो अमिताभ के भी करीबी थे, ये बात बताई थी. ये घटना एक परफ्यूम के विज्ञापन से जुड़ी थी, जिसमें मुकेश ने काम किया था. मुकेश ने बताया, ‘मैंने एक विज्ञापन किया था, जिसमें मैं परफ्यूम लगाता हूं और लड़कियां मुझे देखने लगती हैं. मेरे दोस्त ने कहा कि अमिताभ ने वो विज्ञापन देखकर कहा, ‘साला कॉपी करता है’. 

दिल में बैठ गई थी अमिताभ की ये बात 

उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने उससे कहा, ‘तू पागल है? अमित जी ऐसा क्यों बोलेंगे?’ लेकिन ये बात मेरे दिमाग में बैठ गई’. मुकेश ने ये भी साफ किया कि मीडिया ने उनके इस कमेंट को बेवजह बड़ा बना दिया था. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि इस कमेंट ने उनका करियर खत्म कर दिया, जिसे उन्होंने पूरी तरह खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘अमिताभ बच्चन ने मेरा करियर खत्म किया, ये एक बेतुकी बात है’. 

अक्षय कुमार की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म, 2 घंटे 30 मिनट तक रोक ही नहीं पाएंगे हंसी; 28 साल पहले की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई

पत्रकार ने की थी भड़काने की कोशिश

उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जब एक पत्रकार ने उनसे ये कहकर भड़काने की कोशिश की कि अमिताभ के कमेंट की वजह से उनका करियर खराब हुआ. इस पर मुकेश ने जवाब दिया, ‘तुम पागल हो क्या?’. उन्होंने साफ किया कि उनका करियर उनकी अपनी पसंद पर निर्भर था, न कि बाहरी प्रभावों पर. आखिर में उन्होंने कहा कि वे अमिताभ के लिए कोई गलत भावना नहीं रखते. उन्होंने कई बार उनसे मुलाकात की है, जिनमें एक लंदन से भारत की फ्लाइट का किस्सा भी शामिल है. 

मुकेश खन्ना का फिल्मी सफर 

मुकेश ने ये भी कहा, ‘महाभारत या शक्तिमान में काम करने से मुझे किसी ने नहीं रोका। मैंने जो फिल्में कीं, वे मेरी अपनी पसंद थीं’. टीवी के अलावा, मुकेश खन्ना ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें 'रखवाला' (1971), 'हमारा खानदान' (1987), 'यलगार' (1992) और 'राजा' (1995) जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में उन्होंने कभी को-स्टार की भूमिकाएं तो कभी मुख्य किरदार निभाए हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news