ममता कुलकर्णी की तरह Thalapathy Vijay ने छोड़ी फिल्मी दुनिया! आखिरी फिल्म का पोस्टर मिनटों में वायरल
Advertisement
trendingNow12618166

ममता कुलकर्णी की तरह Thalapathy Vijay ने छोड़ी फिल्मी दुनिया! आखिरी फिल्म का पोस्टर मिनटों में वायरल

Thalapathy Vijay: थलपति विजय ने फिल्मी दुनिया को छोड़ रहे हैं. वहीं, रविवार को उनकी आखिरी मूवी का दो पोस्टर रिलीज किया गया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ममता कुलकर्णी की तरह Thalapathy Vijay ने छोड़ी फिल्मी दुनिया! आखिरी फिल्म का पोस्टर मिनटों में वायरल

Thalapathy Vijay Movie: अभिनेता और राजनेता थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की आखिरी फिल्म का निर्माताओं ने टाइटल के साथ ही दो अलग-अलग लुक में पोस्टर रविवार को जारी कर दिया है. पोस्टर में अभिनेता भीड़ के बीच सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरे लुक में चाबुक घूमाते हुए दिख रहे हैं.  एच. विनोद के निर्देशन में तैयार फिल्म का नाम 'जन नायगन' रखा गया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vijay (@actorvijay)

मेकर्स ने पोस्टर किया रिलीज
निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित फर्स्ट-लुक पोस्टर फिल्म के बैनर केवीएन प्रोडक्शंस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया. मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, हम इसे जन नायगन, थलपति 69 फर्स्ट लुक कह रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vijay (@actorvijay)

थलपति विजय सेल्फी लेते आए नजर
'जन नायगन' के फर्स्ट लुक पोस्टर में थलपति विजय एक ऊंचे मंच पर आत्मविश्वास से खड़े होकर समर्थकों की भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. यह पोस्टर उनके प्रशंसकों के साथ खास जुड़ाव के तौर पर देखा जा सकता है. 

जानें क्या होता है 'जन नायगन' का मतलब
जानकारी के लिए बता दें, कि फिल्म के नाम 'जन नायगन' का अर्थ है लोगों का नेता. थलपति विजय की आखिरी फिल्म की शूटिंग पिछले साल एक पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई थी जिसकी फिल्म के निर्माताओं ने अपने एक्स हैंडल पर कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ कई तस्वीरें साझा की थीं. 

फिल्म में ये सितारे भी आएंगे नजर
कार्यक्रम में थलपति विजय, बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और पूजा हेगड़े सहित कलाकार और क्रू सदस्य मौजूद थे. बता दें, एच. विनोद के निर्देशन में बनी फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सत्यन सूर्यन है. फिल्म के संपादक प्रदीप ई. राघव, एक्शन कोरियोग्राफर अनलारासु, कला निर्देशक सेल्वा कुमार और कॉस्ट्यूम डिजाइनर पल्लवी सिंह हैं. वेंकट के. नारायण और केवीएन प्रोडक्शंस फिल्म के निर्माता हैं और संगीत अनिरुद्ध ने दिया है. 

17 अक्टूबर को फिल्म होगी रिलीज 
वहीं, थलपति विजय 'जन नायगन' में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ पर्दे पर अभिनय की छाप छोड़ते नजर आएंगे. पूजा हेगड़े के साथ इस फिल्म में बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियमणि, ममिता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी सरथकुमार समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं. बता दें, 'जन नायगन' तमिल, तेलुगू के साथ ही हिंदी में 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

इनपुट-आईएएनएस

Trending news