Shah Rukh Khan Film Dunki Actor: 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का एक एक्टर इस वक्त किडनी की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और अस्पताल में भर्ती है. हाल ही में उनके दोस्त ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी मदद करने की मांग की है.
Trending Photos
Dunki Actor Varun Kulkarni Kidney Issue: 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में नजर आए एक्टर वरुण कुलकर्णी इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें हफ्ते में कम से कम दो बार डायलिसिस करवानी पड़ती है. हाल ही में उनके दोस्त रोशन शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर वरुण के हेल्थ से जुड़ी अपडेट शेयर की. उन्होंने ये भी बताया कि इलाज के खर्चे के चलते वरुण को आर्थिक दिक्कतें हो रही हैं.
उन्हें अस्पताल के बिल भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोशन शेट्टी ने सभी से अपील की कि इस मुश्किल समय में वरुण कुलकर्णी की मदद करें. उन्होंने कहा, 'मेरे प्यारे दोस्त और थिएटर के साथी वरुण कुलकर्णी गंभीर किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. हमने पहले भी उनकी मदद के लिए धन जुटाया, लेकिन इलाज का खर्च लगातार बढ़ रहा है. उन्हें हर हफ्ते 2-3 बार डायलिसिस और नियमित चिकित्सा देखभाल की जरूरत है'.
किडनी की गंभीर बीमारी से लड़ रहे जंग
उन्होंने आगे लिखा, 'दो दिन पहले ही वरुण को इमरजेंसी डायलिसिस के लिए अस्पताल ले जाया गया था'. उन्होंने आगे लिखा, 'वरुण सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं, बल्कि एक दयालु और निस्वार्थ इंसान भी हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था. इसके बाद उन्होंने अपने दम पर थिएटर के लिए अपने जुनून को जिंदा रखा और सभी मुश्किलों का सामना किया. हालांकि, एक कलाकार का जीवन हमेशा आसान नहीं होता और उन्हें अक्सर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है'.
दोस्त ने मांगी आर्थिक मदद
उन्होंने लिखा, 'इस मुश्किल समय में उन्हें हमारी मदद की पहले से ज्यादा जरूरत है'. रोशन शेट्टी ने फैंस और दोस्तों से आर्थिक मदद मांगते हुए लिखा, 'हम, वरुण के दोस्त और शुभचिंतक, इस मुश्किल समय में उनकी मदद के लिए साथ आए हैं. अगर आप वरुण या रिया को जानते हैं, तो आप सीधे उन्हें मदद भेज सकते हैं. जो लोग उन्हें नहीं जानते, उनके लिए केटो पर एक लिंक बनाया गया है (लिंक विवरण में दिया गया है), जिससे दान करना आसान हो जाएगा'.
वरुण कुलकर्णी का वर्कफ्रंट
उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी मदद, चाहे छोटी हो या बड़ी, वरुण के लिए बहुत मायने रखती है. इस मैसेज को दूसरों के साथ शेयर करके आप उनकी मदद के लिए और लोगों तक ये बात पहुंचा सकते हैं. चलिए, मिलकर वरुण को फिर से उस मंच पर लौटने में मदद करें, जहां वे हैं'. बता दें, वरुण ने राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में एक छोटा किरदार निभाया था. इसके अलावा वरुण 'स्कैम 1992' और 'द फैमिली मैन' जैसे शो का भी हिस्सा रह चुके हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.