Samantha Ruth Prabhu: अपने शानदार अभिनय के और बेमिसाल खूबसूरती के लिए पसंद की जाने वाली सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर क्यों अब वे तमिल फिल्में साइन नहीं कर रहीं?
Trending Photos
Samantha Ruth Prabhu Not Signing Tamil Films: 'गर्ल-नेक्स्ट-डोर' जैसी शानदार भूमिका से अपनी दमदार पहचान बनाने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु ने अपने 14 साल के करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें कुछ हिट रहीं तो कुछ फिल्मों को फ्लॉप का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई अच्छी भूमिकाएं निभाई हैं. फिर चाहे वो तिमल फिल्मों हो या तेलुगू फिल्मों हो.
उनके किरदारों और अभिनय को फैंस बेहद पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में सामंथा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वे अब ऐसी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं, जिनमें उनसे कुछ खास करने की उम्मीद न हो. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने तमिल फिल्मों से दूरी बनाई? साथ ही उन्होंने राज और डीके के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी खुलकर बात की.
सामंथा क्यों नहीं कर रहीं तमिल फिल्में?
जब सामंथा से पूछा गया कि वे ज्यादा तमिल फिल्में साइन क्यों नहीं कर रहीं? क्योंकि उनको आखिरी बार 2022 में आई तमिल फिल्म 'काथुवाकुला रेंडु काधल' में देखा गया था. तो इस सवाल पर उन्होंने साफ कहा, 'बहुत सी फिल्में करना आसान है, लेकिन अब मैं ऐसे दौर में हूं जहां हर फिल्म मेरे लिए आखिरी जैसी महसूस होनी चाहिए. अगर मैं किसी प्रोजेक्ट पर पूरी तरह भरोसा नहीं करती, तो मैं उसे नहीं कर सकती'.
राज और डीके के साथ काम करना
राज और डीके के साथ फिर से 'रक्त ब्रह्मांड' पर काम करने के बारे में सामंथा ने कहा, ''फैमिली मैन 2' में मुझे कुछ नया करने का मौका मिला. फिर 'सिटाडेल: हनी बनी' में भी कुछ अलग था और 'रक्त ब्रह्मांड' में भी कुछ अलग करने का मौका मिला. राज और डीके ने मुझे ऐसी चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं की लत लगा दी है, जो मुझे हर दिन एक्टर के तौर पर संतुष्टि देती हैं. अगर मुझे ऐसा नहीं लगता, तो मैं काम नहीं करना चाहती'.
पर्सनल लाइफ में मुश्किल समय का सामना
उन्होंने आगे कहा कि वे अब अपने फैसलों से खुद को या किसी और को निराश नहीं करना चाहतीं. सामंथा ने पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किल समय का सामना किया है. 2021 में नागा चैतन्य से तलाक और 2022 में मायोसाइटिस जैसी बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने काम से दूरी बना ली थी. 2023 में उन्होंने 'शाकुंतलम' और 'खुशी' जैसी तेलुगु फिल्मों में काम किया. इसके बाद वे 2024 में 'सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आईं और अब वे 'रक्त ब्रह्मांड' में नजर आने वाली हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.