Saif Ali Khan Attack Case: फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के लिए इस्तेमाल की गई चाकू का पुलिस ने तीसरा टुकड़ा बरामद किया है. हमले का सीन रिक्रिएट करने के बाद उसने बताया कि वो चाकू का टुकड़ा कहां इसे फेंका था.
Trending Photos
Saif Stabbing Case: मशहूर फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था, उन्हें चोटें भी आई थी. हालांकि इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सैफ पर हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. बांद्रा पुलिस ने हमले में शामिल चाकू का तीसरा और आखिरी गायब टुकड़ा बरामद कर लिया है. जिससे हमला करने के बाद आरोपी ने फेंक दिया था. इसके अलावा उसका लाइसेंस भी बरामद हुआ है.
पुलिस ने बरामद किया टुकड़ा
हमले के बाद चाकू का तीन इंच का टुकड़ा सैफ की पीठ के अंदर फंस गया था. उसे सर्जरी के बरामद किया गया था. इसके अलावा दूसरा छोटा टुकड़ा, जिस पर खून लगा हुआ था, अपराध के बाद किए गए पंचनामे के दौरान उसके घर में पाया गया. वहीं हैंडल वाला अंतिम बड़ा हिस्सा तालाब के पास पाया गया.
हमले का सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी को लेकर बांद्रा पुलिस सैफ की बिल्डिंग से 1.4 किमी एक तालाब के पास ले गई. जहां पर उसने दिखाया कि उसने चाकू को कहां फेंका है. इसके अलावा आरोपी ने बताया कि चाकू फेंकने के बाद, वह नेशनल कॉलेज के बाहर बस स्टॉप पर जाने से पहले 650 मीटर पैदल चलकर लिंकिंग रोड पर एक रेस्टोरेंट में गया जहां वो सो गया. सुबह वह वर्ली और फिर ठाणे जाने से पहले सुबह 8 बजे दादर के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बांद्रा रेलवे स्टेशन चला गया.
ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला
आरोपी का बांग्लादेश से जुड़ा डॉक्यूमेंट सामने आया आरोपी शरीफुल इस्लाम का बांग्लादेश का ड्राइविंग लाइसेंस सामने आया है. गवर्नमेंट ऑफ द पीपल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश और बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, बरीसाल द्वारा जारी शरीफुल इस्लाम के ड्राइविंग लाइसेंस से यह जानकारी सामने आई है. बता दें कि 21 नवंबर 2019 को बरीसाल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, बांग्लादेश ने शरीफुल इस्लाम को यह ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया था, जो 21 फरवरी 2020 तक वैध था. यह एक दोपहिया वाहन का लर्निंग लाइसेंस था. लाइसेंस नंबर 144 है. शरीफुल इस्लाम के पिता का नाम मोहम्मद रूल हमीद है.
इस लाइसेंस पर शरीफुल इस्लाम का नाम बांग्ला और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा हुआ है. उसकी जन्मतिथि 12 मार्च 1994 दर्ज है. स्थायी लाइसेंस जारी होने का नंबर 8654 352254 है. यह ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस के हाथ लगा है. इसी आधार पर पुलिस ने यह पुष्टि की है कि शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश का निवासी है. अब पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. इस संदर्भ में मुंबई पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है. यह टीम जांच करेगी कि शरीफुल इस्लाम भारत, खासतौर पर महाराष्ट्र और मुंबई में कैसे और किसके माध्यम से रुका, काम किया और उसने अपने दस्तावेज तैयार करवाने में किन-किन लोगों की मदद ली. (भाषा)