सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स का पहला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सैफ पर चाकू से अटैक करना वाला चोर सीढ़ियों से उतरता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Saif Attacker First Photo: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से हुए हमले के मामले में आरोपी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है. वह गुरुवार तड़के 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरता दिख रहा है. आरोपी शक्ल से ज्यादा उम्र का नहीं लग रहा है.
बिल्डिंग की सीढ़ियों पर दिखा अटैकर
पुलिस के हाथ लगे फुटेज में आरोपी बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरता नजर आ रहा है. पुलिस उसकी पहचान करने और उसे गिरफ्तार की कोशिश में जुटी है. पुलिस ने बताया कि हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था. वह फायर एग्जिट की सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए घर में दाखिल हुआ था. आरोपी फिलहाल फरार है.
VIDEO | Attack on Saif Ali Khan: CCTV footage shows the alleged attacker fleeing the building through staircase.
(Source: Third Party)#SaifAliKhanInjured pic.twitter.com/VHpAenxFdu
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
फरार है चोर
मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर में काम करने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके. एक्टर पर गुरुवार तड़के घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया. घायल सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. सेहत को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वो अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल, वह अस्पताल में हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. बयान में आगे कहा गया कि सर्जरी सफल हुई है. वह अब बिल्कुल ठीक हैं.उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है.
अब ठीक हैं सैफ
एक्टर की टीम ने उन डॉक्टरों का भी शुक्रिया किया, जिन्होंने इस सर्जरी को अंजाम दिया. सर्जरी करने वालों में डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, और डॉ. लीना जैन शामिल हैं. इसके साथ ही टीम ने उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो सैफ के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. ऐसे में उनके घर में चोर का घुसना काफी हैरान करने वाला है.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.