‘मां स्मिता पाटिल को दुख हुआ..’ प्रतीक ने नहीं दिया पिता राज बब्बर को शादी का न्योता; तो टूट गया भाई आर्या का दिल
Advertisement
trendingNow12647961

‘मां स्मिता पाटिल को दुख हुआ..’ प्रतीक ने नहीं दिया पिता राज बब्बर को शादी का न्योता; तो टूट गया भाई आर्या का दिल

Prateik Babbar Wedding: हाल ही में हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारों के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपनी लॉन्ग टाइम लेडीलव प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. हालांकि, उनकी शादी में उन्हीं के परिवार के लोग नजर नहीं आए, जिसको लेकर भाई आर्य बब्बर ने दुख जाहिर किया कि उन्होंने शादी में इनवाइट नहीं किया.

Aarya Babbar On Prateik Babbar Wedding

Aarya Babbar On Prateik Babbar Wedding: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक राज बब्बर के बेटे और फेमस एक्टर प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से शादी कर ली. ये शादी उनके लिए बेहद खास रही, क्योंकि उन्होंने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर ये शादी की. हालांकि, उनकी शादी से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि उन्होंने अपने पिता राज बब्बर और सौतेले भाई-बहन आर्या और जूही बब्बर को इनवाइट नहीं किया. 

परिवार की ओर से इस पर इमोशनल रिएक्शन सामने आ रहे हैं. आर्या बब्बर ने इस बात पर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि शायद परिवार के तौर पर वे कहीं न कहीं असफल हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'प्रतीक को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी? उसने अपने ही पिता को शादी में नहीं बुलाया, ये बहुत दुख की बात है. हमारे पापा (राज बब्बर) इससे बहुत आहत हुए हैं. ये केवल पापा के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी मां स्मिता पाटिल जी के लिए भी दुख की बात है'. 

स्मिता पाटिल को भी हुआ होगा दुख 

उन्होंने कहा, 'अगर प्रतीक एक पल के लिए सोचें, तो वे समझेंगे कि उनकी मां भी इससे दुखी होतीं. क्या वे चाहतीं कि उनका बेटा अपने पिता से दूरी बनाए?'. आर्या ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी प्रतीक को सौतेला भाई नहीं माना. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे दिल और घर के दरवाजे उसके लिए हमेशा खुले हैं. हम बस यही चाहते हैं कि वो शादीशुदा जिंदगी में खुश रहे और अपने करियर में सफलता पाए. परिवार में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन प्यार और अपनापन हमेशा रहेगा'.

क्या ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से कटेगा एल्विश का पत्ता? FWICE ने चैनल को लिखी चिट्ठी; बोले- ‘उसे शो से न‍िकालो..’

काम को लेकर जाहिर किया विश्वास 

उन्होंने ये भी माना कि प्रतीक, जो दो दिग्गज कलाकारों स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं, में अपार अभिनय क्षमता है. आर्या ने कहा, 'मैं हमेशा मानता था कि प्रतीक में रणबीर कपूर जैसा स्टारडम पाने की काबिलियत है. लेकिन कहीं न कहीं वो अपने रास्ते से भटक गया है. हमें लगता है कि कोई उसे गलत सलाह दे रहा है, जिससे वो परिवार से दूर हो रहा है'. बता दें, प्रतीक और प्रिया की शादी बेहद सादगी से हुई, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और प्रिया के परिवार के सदस्य ही शामिल हुए. 

बब्बर परिवार ने भी शादी की शुभकामनाएं

शादी के बाद ये कपल पहली बार 14 फरवरी को पब्लिकली नजर आया. दोनों ने इस खास मौके पर व्हाइट कलर के एक दूसरे से मेल खाते आउटफिट्स पहने थे, जो उनके नए सफर की शुरुआत का प्रतीक है. हालांकि, बब्बर परिवार इस शादी का हिस्सा नहीं बन सका, लेकिन फिर भी वे प्रतीक के लिए प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं. परिवार को उम्मीद है कि समय के साथ रिश्तों में आई ये दूरी कम होगी और सब फिर से एक हो जाएंगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news