Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 6 साल बाद इंडियन सिनेमा में वापसी कर रही हैं. प्रियंका जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मोटी रकम वसूली है.
Trending Photos
Priyanka Chopra Fees For SSMB29: बॉलीवुड की देसी लंबे समय से हिंदी सिनेमा से दूर हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को साल 2019 में फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था. अब देसी गर्ल 6 साल बाद बॉलीवुड में बड़ी फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा में हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म साइन की है. एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 को प्रियंका ने साइन किया है. इस फिल्म में अब 6 साल बाद वे नजर आने वाली है. इस फिल्म को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट्स मिल रहे है. ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस ली है. जिसके बाद देसी गर्ल भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई है.
देसी गर्ल कर रही 30 करोड़ रुपये चार्ज
एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में काम करने के लिए देसी गर्ल ने काफी मोटी रकम वसूली है. एक्ट्रेस ने SSMB29 फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए है. इस बड़ी फीस के साथ देसी गर्ल भारत की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई है.
महेश बाबू और प्रियंका दिखेंगे साथ
बता दें कि राजामौली की ये फिल्म एक्शन-एडवेंचर से भरपूर होगी. इस फिल्म में देसी गर्ल साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएगी. वहीं राजामौली की फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन को जॉन अब्राहम ने रिप्लेस किया है.
हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में दूसरे नंबर पर ये हसीना
बता दें कि हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम पहले नंबर पर आ गया है. वहीं दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है. दीपिका अपनी फिल्मों के लिए 15 से 30 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कंगना रनौत शामिल हैं. कंगना अपनी फिल्मों के लिए 15 से 27 करोड़ चार्ज करती हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.