Tooth Pari on Netflix: कौन हैं नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'टूथ परी' की एक्ट्रेस Tanya Maniktala? Ishaan Khatter संग कर चुकी हैं काम
Advertisement
trendingNow11657683

Tooth Pari on Netflix: कौन हैं नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'टूथ परी' की एक्ट्रेस Tanya Maniktala? Ishaan Khatter संग कर चुकी हैं काम

Tooth Pari, Netflix पर 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली एक फिल्म है जिसमें कई सारे एक्टर्स हैं. इस फिल्म में मेन लीड में आपको एक्ट्रेस तान्या मणिकतला (Tanya maniktala) नजर आएंगी; आइए जानते हैं कि ये कौन हैं और इन्हें आपने किन शोज और फिल्मों में देखा है...

Tooth Pari on Netflix: कौन हैं नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'टूथ परी' की एक्ट्रेस Tanya Maniktala? Ishaan Khatter संग कर चुकी हैं काम

Tanya Maniktala Tooth Pari Upcoming Movies Web Series: बॉलीवुड और बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हिन्दी फिल्मों को देखने के लिए तो लोग बहुत एक्साइटेड रहते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में ओटीटी सिनेमा को कड़ी टक्कर दे रहा है. कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं जो न सिर्फ थिएटर में रिलीज की हुई फिल्मों को यहां स्ट्रीम करते हैं, साथ ही, ओरिजिनल कंटेंट भी दिखाते हैं. नेटफ्लिक्स सबसे फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां कई नई फिल्में और शोज रिलीज होते रहते हैं. बता दें कि इस महीने बहुत सारी हिन्दी फिल्में नहीं रिलीज हो रही हैं लेकिन जो एक हो रही है उसका नाम 'टूथ परी' (Tooth Pari) है. इस फिल्म में जो एक्ट्रेस हैं, तान्या मणिकतला (Tanya Maniktala), उन्हें इससे पहले भी कई बड़े शोज और फिल्मों में देखा गया है. ऐसा हो सकता है कि आपको उनका नाम न याद हो और चेहरा देखकर आप याद करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें आपने कहां देखा है. आइए जानते हैं कि तान्या मणिकतला आखिर कौन हैं और उन्होंने किन शोज में काम किया है... 

कौन हैं Netflix फिल्म Tooth Pari की एक्ट्रेस Tanya Maniktala?

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, नेटफ्लिक्स पर एक नई हिन्दी फिल्म रिलीज हो रही है जो एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है; इसका नाम 'टूथ परी' (Tooth Pari) है और ये 20 अप्रैल, 2023 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कई सारे एक्टर्स हैं लेकिन मेन लीड्स शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) और तनया मणिकतला (Tanya Maniktala) हैं. शांतनु माहेश्वरी को तो हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ 'गंगुबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) में देखा गया था, आइए जानते हैं कि तान्या को पहले कहां देखा गया है. 

तान्या मणिकतला Ishaan Khatter संग कर चुकी हैं काम

अगर आप सोच रहे हैं कि तान्या मणिकतला को आपने कहां देखा है तो आपको बता दें कि इस एक्ट्रेस को फेम वेब सीरीज 'फ्लेम्स' (FLAMES) से मिला था जिसमें इनका रोल बहुत पॉपुलर हुआ था. इसके साथ-साथ तान्या मणिकतला को ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) में भी देखा गया था जिसे मीरा नायर (Mira Nair) ने डायरेक्ट किया था. बता दें कि नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फील्स लाइक इश्क' में भी तान्या ने काम किया है और वो जल्द विजय सेतुपति (Vjay Sethupathi) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ फिल्म 'मुंबईकर' (Mumbaikar) में नजर आने वाली हैं. 

टूथ परी के बारे में बात करें तो ये एक फिल्म है जिसमें सिकंदर खेर (Sikander Kher) , रेवती (Revathy), आदिल हुसैन (Adil Hussain) और तिलोतमा शोम (Tillotama Shome) ने भी काम किया है. यह फिल्म एक वैम्पाइर के बारे में है जो अपने टूटे हुए दांत को लेकर एक शर्मीले डेन्टिस्ट के पास जाती है. कोलकाता में सेट ये फिल्म एक इंसान और एक वैम्पाइर के बीच की प्रेम कहानी है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news