आसान नहीं था कपिल शर्मा शो से लेकर Lapata Ladies तक इस एक्टर का सफर, कई महीनों तक मिलता रहा रिजेक्शन
Advertisement
trendingNow12627965

आसान नहीं था कपिल शर्मा शो से लेकर Lapata Ladies तक इस एक्टर का सफर, कई महीनों तक मिलता रहा रिजेक्शन

Lapata Ladies 'Chotu': बॉलीवुड इंडस्ट्री हर किसी के लिए आसान नहीं होती है. बड़ी मेहनत करके लोग अपना नाम बना पाते हैं. ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंक ऐसी ही मेहनत करके लापता लेडिज के छोटू ने आज सफलता हासिल की हैं. पढ़ें.  

आसान नहीं था कपिल शर्मा शो से लेकर Lapata Ladies तक इस एक्टर का सफर, कई महीनों तक मिलता रहा रिजेक्शन

Lapata Ladies Satendra soni: कपिल शर्मा शो से लापता लेडिज के छोटू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से वो लोगों का दिल जीत लेते हैं. हालांकि, ये सफर आसान नहीं था. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सिहोरा के रहने वाले सतेंद्र सोनी की, जो आज अपनी एक्टिंग और डायलॉग बोलने के अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. 

बचपन में गांव में किया नाटक
बता दें, सतेंद्र सोनी ने एक्टिंग की शुरुआत पेपर में छपे एक नाटक को देखकर की थी. इसके बाद वो अपने गांव में छोटा-मोटा नाटक करने लगे. हालांकि उनका चेहरा कपिल शर्मा शो से फेमस हुआ. इसके बाद वो खुद में निखार लाने के लिए एक साल थिएटर किए. 

असिस्टेंट के रुप में भी किया काम
इस दौरान एक फिल्म की ऑडिशन के वक्त उनकी मुलाकात राइटर और डायरेक्टर जानी अंगराज से हुई. अपने मेहनत के दौर में सतेंद्र सोनी जानी के साथ ही रहते थे. हालांकि, सतेंद्र सोनी को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. ऐसे में असफलता मिलने के कारण वो अपने घर वापस चले गए लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि यहां रहने से कुछ नहीं हासिल हो सकता है तो वो वापस मुंबई आ गए और असिस्टेंट के रुप में काम करना शुरू किया. 

किस्मत पर सतेंद्र को है भरोसा
सतेंद्र सोनी ने बताया कि वो मुंबई इसलिए गए थे क्योंकि उन्हें यकीन था कि उनकी मेहनत उन्हें एक्टर बनाएगी और किस्मत इसमें साथ देगी. किस्मत का ही साथ है जो आज इस मंजिल तक पहुंच पाया हूं. फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी ज्यादा सपोर्ट मिला है. लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया है. हालांकि, इन सबके बीच उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा. 

कुछ ने किया डिमोटिव
सतेंद्र ने बताया कि वो जब मुंबई गए काम के लिए तो कुछ लोग उन्हें डिमोटिव करते थे. एक्टर ने बताया कि लोग कहते थे कि तुम कभी एक्टर नहीं बन सकते हो. तुम परिवार पर बोझ हो. ऐसे में इन तानों ने सतेंद्र को काफी तोड़ कर रख दिया. उन्होंने कहा कि पहले कभी भी ऐसा कुछ उन्होंने खुद के लिए नहीं सुना था.   

सतेंद्र को कई बार मिले रिजेक्शन
वहीं, रिजेक्शन पर सतेंद्र ने कहा कि शुरू के महीनों में तो लगातार ही रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. जिस भी ऑडिशन के लिए जाते थे वहां पर नॉट फिट कह दिया जाता था. ऐसे में ये सब बहुत दुख देता था..यहां तक की घर जाकर रोया भी करता था, लेकिन अब जो कुछ भी है वो भगवान की कृपा है, जो होता है अच्छे के लिए होता है. मेरे लिए जो अच्छा था वो मुझे मिला. 

इन फिल्मों में किया काम
जानकारी के लिए बता दें, सतेंद्र सोनी ने कपिल शर्मा शो के करीब 22 से 23 एपिसोड किए हैं. वहीं, उनकी पहली फिल्म अब तो भगवान भरोसे साल 2023 में रिलीज हुई. इस फिल्म में वह लीड रोल में थे. इसके बाद वह लापता लेडिज में छोटे के किरदार में नजर आए. वहीं अब सतेंद्रे ने वनवास फिल्म में नाना पाटेकर के साथ काम किया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news