Interview Sangram Singh on Wife, Movies and Wrestlers Protest : एथलीट संग्राम सिंह जल्द ही बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी इस सोलो फिल्म का नाम 'उड़ान' हैं. इस सिलसिले मं संग्राम सिंह ने हमारे साथ खास बातचीत की. जहां उन्होंने पहलवानों के प्रोटेस्ट, खुद के स्ट्रगल और फिल्म से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए.
Trending Photos
एथलीट संग्राम सिंह जल्द ही बॉलीवुड पारी की शुरुआत कर रहे हैं बतौर लीड एक्टर. पहली बार वह अपनी सोलो फिल्म ला रहे हैं. इसका नाम है 'उड़ान'. फिल्म के जरिए वह अपनी गांव की मिट्टी और वहां की समस्याओं को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में संग्राम सिंह ने 'जी न्यूज' के साथ खास बातचीत में फिल्म व करियर को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इंटरव्यू में संग्राम सिंह ने रेसलिंग करियर से लेकर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. साथ ही बीवी पायल रोहतगी को लेकर भी बात की. पढ़िए रेसलर संग्राम सिंह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
फिल्म 'उड़ान' में संग्राम सिंह
बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत करने पर संग्राम सिंह ने कहा, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ही मुझे फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने ही सलाह दी थी कि मुझे अपनी मिट्टी के लिए फिल्म करनी चाहिए. यहां की समस्याओं को लेकर फिर हमने फिल्म बनाने का फैसला लिया. इस बीच एक स्क्रिप्ट मिली जिसने मुझे काफी प्रभावित किया. फिल्म में नए टेलेंट को मौका दिया गया है. ये एक फैमिली ड्रामा है, जो इमोशनल करने के साथ-साथ खास छाप भी छोड़ती है. इसकी रिलीज डेट की बात करूं तो मेरा 24 फरवरी को दुबई में रेसलिंग का मैच है. ऐसे में मेरी रिक्वेस्ट पर ही 'उड़ान' की रिलीज डेट मार्च में रखा गया है.'
शराब सिगरेट से कोसों दूर
किस तरह की लाइफ जीते हैं संग्राम सिंह? इस जवाब में वह कहते हैं, 'शराब और सिगरेट छोड़िए मैं चाय कॉफी तक नहीं पीता हूं. अनुशासन से जिंदगी जीता हूं. मेरी जिंदगी का एक ये भी उसूल है कि मैं जो भी काम करूं वो पूरी शिद्दत से करूं. मैं काम को लेकर बहुत सीरीयस रहता हूं. समय से आता हूं और काम करता हूं.'
क्या श्याम बेनेगल करने वाले थे लॉन्च?
'श्याम बेनेगल साहब के साथ मेरी एक फिल्म बनने वाली थीं. तीन साल काफी मेहनत की थी लेकिन वो मूवी बन नहीं पाई. वो फिल्म दरअसल एक बायोपिक होने वाली थी, जो कि इंडिया के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर पर थी. लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये फिल्म बन नहीं पाई थी. लेकिन मैंने उन्हीं से काम सीखा. आगे करियर में मैंने महेश भट्ट के साथ भी काम किया. बस मेरा एक ही प्वाइंट रहता है कि हम अच्छा काम करें. यूं ही मेहनत करते रहे.'
वो बीमारी जिसकी वजह से 8 साल तक संग्राम सिंह व्हीलचेयर पर थे.
'मैं गरीब परिवार से आता हूं. एक वक्त ऐसा था जब हमारे घर में गिनती की रोटी हुआ करती थी. मां अपने हिस्से की रोटी भी मुझे दिया करती थी. मुझे आज भी याद है जब मैं अखाड़े में आता था तो सब हंसते थे. लेकिन आज गर्व होता है कि मैंने अपने देश को जाने माने कॉम्पीटिशन में प्रजेंट किया है. वो वक्त कभी नहीं भूल सकता, जब मेरे मुंह से लार टिपकती थी. मुझे ऐसी बीमारी हो गई थी कि मैं 8 साल व्हीलचेयर पर था. साढ़े तीन से 13 साल तक की उम्र मेरी ऐसी ही बीती. मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान मुझे अटैक पड़ गया था. आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया था. मैं ठीक से बोल भी नहीं पाता था. क्योंकि मेरे मुंह से लार गिरती थी. लेकिन आज मैंने अपने कठिन समय से बहुत कुछ सीखा है. आज मैं दूर दराज यूनिवर्सिटीज में जाता हूं बच्चों को सीखाता हूं. बोलना छोड़िए एक्टिंग भी करने लगा हूं. कहते हैं न इंसान ठोकर खाकर ही ठाकुर बनता है. बस यही जिंदगी है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या बोले संग्राम सिंह?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग मुलाकात पर संग्राम सिंह ने बताया, 'वह बहुत ही शानदार इंस्पायरिंग हैं. वह अपने आप में प्रेरणा हैं कि वह कहां से कहां पहुंचे हैं. मैं उनसे बहुत प्रभावित होता हूं, जो कम सोते हैं इतना एक्टिव रहते हैं. मैं तो किसी पार्टी से नहीं हूं. न कांग्रेस से न बीजेपी से. मैं सिर्फ देश के बारे में सोचता हूं.'
160 बच्चों को लिया है गोद
रोहतक के रहने वाले संग्राम सिंह आज भी अपने घर जाना बहुत पसंद करते हैं. सरकारी स्कूल से पढ़-लिखकर आगे बढ़े हैं. आज के समय में उन्होंने देशभर के कई बच्चे गोद लिए हुए हैं. बच्चे गोद लेने पर संग्राम सिंह ने कहा, 'मैंने रोहतक से 35 और देशभर से 160 बच्चे गोद लिए हुए हैं. जिनकी मैं पढ़ाई लिखाई के साथ जरूरत की चीजें देखता हूं. आज खुशी होती है कि मेरे बच्चे डॉक्टर का एग्जाम दे रहे हैं तो कोई किसी स्तर पर पहुंच गया है.'
Wrestlers Protest: पहलवानों के विरोध पर संग्राम सिंह ने क्या कहा?
'ये नए बच्चे हैं. मेरे छोटे बहन-भाई की तरह हैं. जब मैं रेसलिंग करना शुरू किया था तब ये बहुत छोटे थे. जब मैंने भी ये आरोप सुने तो हैरान रह गया था. बस यही कहूंगा कि दोषियों को सजा मिले. मैं सिर्फ सही के साथ हूं. मेरा सपोर्ट सही के साथ है. लेकिन मेरा दिल बहुत दुखी होता है, जब मैं अपने छोटे बहन भाई को यूं परेशान देखता हूं.'
पत्नी पायल रोहतगी को लेकर क्या बोले
'मैं और पायल कई सालों से साथ हैं. लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे काम होते हैं. पायल ऐसी इंसान हैं जो जैसे देखते हैं वो वैसी ही हैं. उनका दिन भी मेरे से शुरू होता है खत्म भी होता है.'