जब सलमान, ऋतिक, अमिताभ-अभिषेक क्लबों में खूब करते थे पार्टी, डीजे अकील को याद आए पुराने दिन; बोले- 'अब वे डरने लगे...'
Advertisement
trendingNow12651724

जब सलमान, ऋतिक, अमिताभ-अभिषेक क्लबों में खूब करते थे पार्टी, डीजे अकील को याद आए पुराने दिन; बोले- 'अब वे डरने लगे...'

DJ Aqeel: हाल ही में डीजे अकील ने उन दिनों को याद किया जब सोशल मीडिया इतना फेमस नहीं था और सेलिब्रिटी हाउस पार्टियां बेहद खास और मजेदार होती थीं. उन्होंने बताया कि उस समय सभी सेलेब्स खुलकर एन्जॉय करते थे, क्योंकि कैमरे और रिकॉर्डिंग का डर नहीं होता था. इन पार्टियों में मस्ती और म्यूजिक का अलग ही माहौल होता था, जहां सभी बिना किसी झिझक के नाचते-गाते थे. 

DJ Aqeel On Celebs Party

DJ Aqeel On Celebs Party: बॉलीवुड की पार्टियां हमेशा से लोगों का ध्यान खींचती रही हैं. फैंस ये जानने को एक्साइट रहते हैं कि जब उनके फेवरेट स्टार्स एक साथ होते हैं, तो वे कैसे मस्ती करते हैं? फेमस डीजे अकील, जिन्होंने कई बॉलीवुड सितारों के लिए परफॉर्म किया है, हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बताया कि पहले के मुकाबले अब सितारे बहुत संभलकर पार्टियों में शामिल होते हैं. पहले वे जमकर पार्टी करते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया और प्राइवेसी की कमी के चलते सतर्क हो गए.

डीजे अकील ने अपने शुरुआती सफर के बारे में बताते हुए कहा, 'मेरा पहला बड़ा गिग मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल के एनिग्मा क्लब में था. इससे पहले मैं सिर्फ प्राइवेट पार्टियों में परफॉर्म करता था. ये क्लब बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों से भरा रहता था. सलमान खान, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, डिनो मोरिया सभी वहां आते थे. सीनियर और जूनियर बच्चन भी साथ में पार्टी किया करते थे. उस समय कोई कैमरा नहीं होता था. इसलिए वे खुलकर मस्ती करते थे'.

अब पार्टियों को वो दौर खत्म हो चुका है - डीजे अकील

उन्होंने आगे बताया, 'हालांकि, अब सोशल मीडिया के बढ़ते इफेक्ट के चलते इन पार्टियों का दौर लगभग खत्म हो चुका है'. डीजे अकील ने आगे बताया, 'आजकल सितारे क्लब में जाने से डरते हैं, क्योंकि हर कोई उनके साथ फोटो लेना चाहता है. वे उन्हें बार-बार परेशान करते हैं, जिससे उनका मन शांत नहीं रहता. पहले ऐसा कोई तनाव नहीं था. वे खुलकर ड्रिंक करते थे, पार्टी करते थे और अपने गानों पर जमकर डांस करते थे. शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान के गानों पर हर कोई झूमता था'.

इंडस्ट्री की वो हीरोइन, जिसने 700 फिल्मों में किया काम, लेकिन शराब की लत ने बर्बाद कर दिया करियर; अब 56 की उम्र में दिखती हैं ऐसी

क्लब के अलावा घर पर भी होती थी पार्टी

उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, 'पहले पार्टियां क्लब के अलावा बंगलों, घरों या फिर याट पर हुआ करती थीं. खासतौर पर घर पर होने वाली पार्टियों में लोग बहुत खास होते थे. उन्हें ध्यान रखना होता था कि कोई वायर दिखाई न दे, इसलिए हमें तीन घंटे पहले पहुंचकर सारा सेटअप करना पड़ता था. मैं कई बार घंटों बिना रुके गाने बजाता था और लोग पूरी रात एंजॉय करते थे'. अकील ने आगे कहा, 'घरों में होने वाली पार्टियां बहुत मजेदार और जोश से भरी होती थीं'. 

बेफिक्र पार्टी एंजॉय करते थे सेलेब्स 

उन्होंने बताया, 'घर की पार्टियों में न कोई कैमरा होता था, न ही कोई लाइट्स, बस मस्ती ही मस्ती होती थी. हर कोई अपनी दुनिया में मस्त रहता था, कोई किसी की परवाह नहीं करता था. उस समय कोई रिकॉर्डिंग करने वाला नहीं होता था, इसलिए सितारे बेफिक्र होकर अपनी पार्टी एंजॉय करते थे. अब समय बदल चुका है. सोशल मीडिया की वजह से सेलिब्रिटी पार्टियों में पहले जैसी आज़ादी महसूस नहीं करते'. डीजे अकील के मुताबिक, 'आजकल सितारे ज्यादातर घर पर ही रहते हैं, वे बाहर कम ही निकलते हैं'. 

 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news