Celebs Supports Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में उतरे सितारे, बोले- परवीन बॉबी और सुशांत सिंह राजपूत जैसा ही हाल होता
Advertisement
trendingNow11631219

Celebs Supports Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में उतरे सितारे, बोले- परवीन बॉबी और सुशांत सिंह राजपूत जैसा ही हाल होता

Priyanka Chopra ने जब से बॉलीवुड पर खुलासा किया है तब से सिनेमाजगत में भूचाल आ गया है. कुछ बेबाक सितारे इस मामले में सामने आ गए हैं और एक्ट्रेस का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं.

विवेक अग्निहोत्री, प्रियंका चोपड़ा और अपूर्व असरानी

Reason Why Priyanka Chopra Left Bollyood: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शॉकिंग खुलासे के बाद सिनेमाजगत में तूफान आ गया है. प्रियंका ने हाल ही में इंटरव्यू में बॉलीवुड के कड़वे सच का खुलासा किया. साथ ही सिनेमाजगत में चल रही पॉलिटिक्स और कोने में किस तरह से सेलेब्स को ढकेल दिया जाता है उस पर भी कई बातें शेयर की. प्रियंका के इस खुलासे के बाद हमेशा से बॉलीवुड की पोल खोलने वाला तबका उनके साथ आ गया है. कंगना रनौत से लेकर कई सितारे एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं. वहीं अब फिल्म डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के इस खुलासे को लेकर ऐसा बयान दिया है कि वो वायरल हो रहा है.

 

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

 

विवेक अग्निहोत्री ने किया ये ट्वीट
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया- 'जब इंडस्ट्री में बड़े लोग बुली करते हैं तो कुछ लोग उनके आगे घुटने टेक देते हैं वहीं कुछ खुद को सरेंडर कर देते हैं. कुछ ऐसे होते हैं जो हिम्मत हार जाते हैं. कुछ ड्रग्स लेने लगते हैं तो कुछ जान से हाथ धो बैठते हैं. बुली वाले गैंग को हरा पाना या इससे लड़ना असंभव है. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपनी सक्सेस की अलग दुनिया बनाते हैं और रियल लाइफ स्टार्स कहलाते हैं.'

 

 

वरना हो जाता सुशांत और परवीन बॉबी जैसा हाल
विवेक के अलावा फिल्ममेकर अपूर्व असरानी ने भी ट्वीट किया- 'प्रियंका चोपड़ा ने आखिरकार उस बात का खुलासा किया जिसे जानते तो सब हैं लेकिन किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा. ना तो उदारवादी लोगों ने और ना ही नारीवादी लोगों ने. ये उन लोगों की जय-जयकार करते है जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा को बायकॉट किया. प्रियंका का हॉलीवुड जाना एक बड़ी जीत है. नहीं तो उनका हश्र वैसा नहीं हुआ जैसा सुशांत सिंह राजपूत और परवीन बॉबी का हुआ था.' आपको बता दें, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में कंगना रनौत भी उतरीं. कंगना ने करण जौहर पर प्रियंका चोपड़ा को बैन करने की बात अपने ट्वीट में कही थी.

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news