Singer Ed Sheeran: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन अपने मैथमेटिक्स टूर के तहत भारत आए हैं. जहां वो NICE ग्राउंड, मदावरा में परफॉर्म करेंगे. इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया.
Trending Photos
Singer Ed Sheeran: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन अपने मैथमेटिक्स टूर के तहत भारत आए हैं. जहां वो NICE ग्राउंड, मदावरा में परफॉर्म करेंगे. इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया. दरअसल, ब्रिटिश सिंगर-सॉन्गराइटर एड शीरन को बेंगलुरु पुलिस ने चर्च स्ट्रीट पर अचानक किए गए लाइव परफॉर्मेंस के दौरान रोक दिया. पुलिस ने उनसे जरूरी इजाजत न होने की वजह से परफॉर्मेंस बंद करने को कहा.
पुलिस अधिकारी शीरन को पहचान नहीं सके और उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया. इस दौरान शूट किए गए एक वीडियो में एड शीरन भीड़ से कहते दिखे, 'हमारे पास यहां रहने की अनुमति है, लेकिन ये पुलिसवाला इसे बंद करवा रहा है'. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर उनके फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. इतना ही नहीं, भारत में एड शीरन के दो बड़े कॉन्सर्ट होने वाले हैं. फैंस भी उनके परफॉर्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
This is just abysmal and embarrassing ! Bengaluru cops pull the plug & stop @edsheeran while he was performing live on church Street. His team claims the performance was to last only a few minutes & permission was also taken, cops deny this claim. #BrandBengaluru #EdSheeran. pic.twitter.com/IBMrYiQUxg
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) February 9, 2025
एड शीरन के होने वाले हैं दो बड़े कॉन्सर्ट
उनके ये दोनों कॉन्सर्ट शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगे. इस टूर में उनके सुपरहिट गानों की शानदार प्लेलिस्ट होगी. फैंस को 'शेप ऑफ यू', 'परफेक्ट', 'कैसल ऑन द हिल', 'बैड हैबिट्स' और 'थिंकिंग आउट लाउड' जैसे हिट गाने सुनने को मिलेंगे. शीरन के इस दौरे को लेकर उनके भारतीय फैंस बहुत उत्साहित हैं. देशभर से लोग उनके लाइव परफॉर्मेंस को देखने के लिए बेंगलुरु पहुंच रहे हैं, जिससे यह इवेंट बेहद खास बनने वाला है.
कोल्डप्ले के बाद अब एड शीरन का कॉन्सर्ट
बता दें, पिछले दिनों एड शीरन हैदराबाद घूमने गए थे और अब वे बेंगलुरु में अपने कॉन्सर्ट की तैयारी कर रहे हैं. जहां उनका कॉन्सर्ट 8 और 9 फरवरी 2025 को होगा. इसके बाद एड शीरन दिल्ली-एनसीआर में म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे. जो 15 फरवरी को होगा, जिसके बाद उनका म्यूजिक टूर खत्म हो जाएगा. फैंस उनके कॉन्सर्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले कोल्डप्ले ने अपने कॉन्सर्ट से भारत में खूब धूम मचाई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.