Amitabh Bachchan Birthday: लोगों ने समझा अमिताभ की यह फिल्म अंग्रेजी में है, प्रोड्यूसरों ने टाइटल बदल कर किया ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’
Advertisement
trendingNow11390634

Amitabh Bachchan Birthday: लोगों ने समझा अमिताभ की यह फिल्म अंग्रेजी में है, प्रोड्यूसरों ने टाइटल बदल कर किया ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’

Amitabh Bachchan Film: आज इंग्लिश खूब बोली समझी-जाती है और कई फिल्में हिंदी के नाम पर अंग्रेजी संवादों से भरी होती हैं. लेकिन एक समय था, जब फिल्म का नाम इंग्लिश में होने पर आम दर्शक कनफ्यूज हो जाते थे कि क्या यह हिंदी में हैॽ अमिताभ की भी एक फिल्म को ऐसी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

 

Amitabh Bachchan Birthday: लोगों ने समझा अमिताभ की यह फिल्म अंग्रेजी में है, प्रोड्यूसरों ने टाइटल बदल कर किया ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’

Amitabh Bachchan Thriller: आज के समय में भले ही हिंदी फिल्मों के अंग्रेजी नाम बहुत आम बात है. लेकिन 1990 के दशक तक ऐसा नहीं था. इक्का-दुक्का फिल्में अंग्रेजी टाइटलों वाली आती थी और उस पर भी लोगों को समझना पड़ता था कि टाइटल इंग्लिश में है, मगर फिल्म हिंदी में. 1979 की अमिताभ बच्चन स्टारर द ग्रेट गैंबलर (The Great Gambler) में लोगों को कुछ ऐसा ही धोखा हुआ था. फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे. दो जुड़वां भाई. एक जय, दूसरा विजय. एक भाई जहां बहुत बड़ा गैंबलर यानी जुआरी होता है, जो कभी हारता नहीं. दूसरा भाई पुलिस इंस्पेक्टर विजय होता है. जीनत अमान (Zeenat Aman) और नीतू सिंह (Nitu Singh) फिल्म की हीरोइनें थीं. फिल्म में प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), मदन पुरी, उत्पल दत्त, ओम शिव पुरी और इफ्तिखार जैसे कलाकार थे.

नया नाम, नई मार्केटिंग
फिल्म को धूमधाम से रिलीज किया गया. तब तक अमिताभ स्टार बन चुके और उनका क्रेज था. मगर फिल्म के पोस्टर पर द ग्रेट गैंबलर जैसा टाइटल देख कर लोग सोच में पड़े थे और यह धीमी गति से चल रही थी. ऐसे में निर्माता-निर्देशकों ने तय किया कि फिल्म के लिए नया नाम सोचा जाए. हफ्ते भर के अंदर फिल्म के लिए नया नाम तय हुआ, सबसे बड़ा खिलाड़ी. शहरों में इस नाम के साथ फिल्म के पोस्टर लगाए गए. फिल्म को री-रिलीज करते हुए, इसका नए सिरे से विज्ञापन किया गया और धीरे-धीरे यह फिल्म लोगों के बीच लोकप्रिय होने लगी. फिल्म का बड़ा हिस्सा यूरोप में शूट किया गया था. उन दिनों ऐसा कम होता था. फिल्म एक तेज-रफ्तार क्राइम थ्रिलर थी. इसने लोगों को सिनेमाघरों में खींचना शुरू किया.

दस साल में बदला बहुत कुछ
1979 से भी दस साल पहले 1967 में निर्देशक शक्ति सामंत (Shakti Samant) द ग्रेट गैंबलर को शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के साथ बनाना चाहते थे. तब फिल्म का विदेशी हिस्सा न्यूयॉर्क में शूट होना था. लेकिन इस फिल्म पर काम करते-करते शक्ति सामंत का मन बदल गया और उन्होंने राजेश खन्ना-शर्मीला टैगोर (Rajesh Khanna Sharmila Tagore) के साथ आराधना (1969) बनानी शुरू कर दी. आराधना (Aaradhana) ने इतिहास लिख दिया. बरसों के बाद सामंत ने द ग्रेट गैंबलर की स्क्रिप्ट फिर निकाली और अमिताभ के साथ बनाने का फैसला किया. लेकिन इस बार न्यूयॉर्क वाले हिस्से को यूरोप और खाड़ी देशों में शूट किया किया गया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news