शाहिद कपूर की 'देवा' फिल्म को लेकर नया अपडेट है. सूत्रों की मानें तो फिल्म के एक नहीं बल्कि कई क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं. इतना नहीं, फिल्म के सितारों को भी फाइनल क्लाइमैक्स की भनक नहीं है.
Trending Photos
Shahid Kapoor Deva Film: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' (Deva Movie) को लेकर फैंस का काफी क्रेज बना हुआ है. फिल्म के अनाउंसमेंट से ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. पोस्टर्स हों, धांसू टीजर हो या हिट गाना 'भसड़ मचा'...हर चीज को लेकर फैंस की दीवानगी देखने को मिल रही है. अब ट्रेलर भी आ गया है, और लोग इसके जबरदस्त एक्शन और दिलचस्प स्टोरीलाइन की खूब तारीफ कर रहे हैं. जिसके बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मूवी के क्लाइमैक्स को लेकर बड़ा अपडेट है.
कई क्लाइमैक्स हुए शूट
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें इसके लिए कई क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं. इतना ही नहीं, कास्ट और क्रू को भी नहीं पता कि फाइनल कट में कौन सा क्लाइमैक्स रखा गया है. सोर्स के मुताबिक, मेकर्स ने क्लाइमैक्स को पूरी तरह सीक्रेट रखा है, जिससे हर कोई कन्फ्यूज है. ये राज सिर्फ ऑडियंस के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए भी सस्पेंस है.
31 जनवरी को होगी रिलीज
ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें शाहिद कपूर का दमदार मास रोल, तगड़े एक्शन सीन और पूजा हेगड़े के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री दिख रही है. मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई 'देवा' एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है. ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.
लुक से इंप्रेस फैंस
इस फिल्म के पोस्टर में शाहिद कपूर का लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हाथ में बंदूक थामे गुंडों से मुकाबला करते हुए शाहिद धासू लग रहे हैं.इससे पहले एक्टर कृति सेनन के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रे' में दिखे थे. ये एक इंसान और रोबोट की लव स्टोरी थी. ये फिल्म हिट थी. इसमें शाहिद और कृति की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.