ये डायरेक्टर है अक्षय कुमार का पक्का दोस्त, 33 साल बाद बोले- वो कभी नहीं बदले
Advertisement
trendingNow12630336

ये डायरेक्टर है अक्षय कुमार का पक्का दोस्त, 33 साल बाद बोले- वो कभी नहीं बदले

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और अहमद खान की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों बीते 33 साल से एक अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से ज्यादातर फिल्में हिट रहीं. वहीं, अब अहमद खान ने अक्षय के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की.

 

अहमद खान और अक्षय कुमार

Ahmed Khan on Akshay Kumar Friendship: अहमद खान ने हाल ही में अक्षय कुमार की कड़ी मेहनत और काम को लेकर उनके जुनून की तारीफ की. खान ने अपनी 33 साल पुरानी दोस्ती का जिक्र करते उन्हें विनम्र और अपना सहयोगी भी बताया. अहमद खान 'वेलकम टू द जंगल' के लिए अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं.

33 साल से हैं दोस्त

निर्माता ने अक्षय कुमार को क्रिएटिव बताते हुए एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा- 'अक्षय और मेरे बीच 33 साल पुरानी दोस्ती है. हमने साथ में 1993 में आई 'सुहाग' से लेकर 2025 में रिलीज को तैयार 'वेलकम टू द जंगल' तक में काम किया. वक्त के साथ हमारा रिश्ता मजबूत होता गया. मुझे याद है कि 'रंगीला' से पहले 'सुहाग' के लिए अक्षय ने मुझे म्यूजिक पर काम करने के लिए कहा था. वह क्रिएटिव है और नई सोच रखता है, इसलिए वह चाहता था कि मैं फिल्म में ऐसा करूं और हमने उस पर काम भी किया.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Ahmed Khan (@khan_ahmedasas)

2 घंटा 2 मिनट की वो सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, खर्च 8 कमाए 80.43 करोड़, साउथ वाले 2 बार कर चुके कॉपी, कहानी में 'दृश्यम' की भी बाप

कैस रहा अक्षय संग एक्सपीरियंस

उन्होंने आगे कहा, 'मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कोई भी हीरो या कोरियोग्राफर ऐसा करने की कोशिश नहीं करेगा, क्योंकि यह उसका परिचय था, जब हमने इसे शूट किया, तो हमने खूब मजे भी किए और यह शानदार के साथ सफल भी रहा. इसके बाद हम दोनों करियर में आगे बढ़ते गए और अक्षय के साथ मैंने कई प्रोजेक्ट किए. हमारा रिश्ता हमेशा एक जैसा रहा है.'

हमेशा रहते हैं पॉजिटिव

फिल्म निर्माता ने आगे कहा, 'अक्षय का उत्साह, एनर्जी और सबसे अच्छी बात, जो मैंने उनसे सीखी, वह यह है कि उन्होंने वह सब कुछ हासिल किया है, जो वह चाहते थे. सफलताओं के बावजूद वह एक सामान्य इंसान की तरह रहते हैं. वह बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. वह कभी भी अपने गुस्से को आगे नहीं आने देते हैं. वह हर परिस्थिति में हमेशा पॉजिटिव रहते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

खान ने अक्षय को अपना खास दोस्त बताया. उन्होंने कहा, 'एक दोस्त के रूप में वह मेरे बहुत अच्छे सहयोगी भी रहे हैं. मैंने आज तक उनके साथ अपने सभी काम का आनंद लिया है. मैंने 'सुहाग' में यंग अक्षय से लेकर 'वेलकम टू द जंगल' में एक सुपरस्टार के साथ काम किया. अक्षय के साथ मेरा सफर शानदार रहा है.'

 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

 

 

Trending news