Saiyami Kher: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर ने इतिहास रच दिया है. वह एक ऐसी भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जो दूसरी बार आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेंगी. पढ़ें..
Trending Photos
Saiyami Kher: न श्रद्धा कपूर, न आलिया भट्ट, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस 32 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. वह एक ऐसी भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जो दूसरी बार आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेंगी. हम बात कर रहे हैं सैयामी खेर की जिन्होंने साल 2015 में तेलुगु फिल्म रे से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वहीं, साल 2016 में एक्ट्रसे ने मिर्ज्या से हिंदी फिल्मों में कदम रखा.
आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप में लेंगी भाग
एक्ट्रेस अब तक मिर्ज्या, वाइल्ड डॉग, घूमर, शर्मा जी की बेटी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं वह फिल्मों के अलावा क कई कलाओं में महारथ हासिल कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के साथ सैयामी खेर एक शानदार खिलाड़ी भी हैं. वह जल्द ही आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप में भाग लेंगी. जुलाई में आयोजित होने वाली आयरनमैन 70.3 जोंकोपिंग यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए एक्ट्रेस पूरी तरह से तैयार हैं.
क्या है आयरनमैन ट्रायथलॉन ?
जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस ने पिछले साल आयरनमैन ट्रायथलॉन को सफलतापूर्वक पूरा करके इतिहास रचा था. ऐसा करके वह पहली भारतीय एक्ट्रेस बनी. वहीं अब वह दोबारा इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. बता दें, आयरनमैन ट्रायथलॉन कई देशों में आयोजित होती है, जिनमें अमेरिका, भारत, फ्रांस सहित कई देश शामिल है. ये एक लंबी दूरी वाला ट्रायथलॉन रेस है, जिसमें तैराकी, साइकिल राइट और दौड़ शामिल है.
वहीं, इस खेल का आयोजन वर्ल्ड ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन करती है. इसमें 2.4 मील की तैराकी, 112 मील की साइकिल राइड और 26.2 मील की दौड़ होती है. कुल मिलाकर 140.6 मील की दूरी होती है. इस ट्रायथलॉन के लिए 17 घंटे की समय सीमा होती है, जिसमें हर चरण के लिए कट ऑफ समय निर्धारित होता है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.