'गुरमुख' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का जमावड़ा, IMDb पर मिली 8.6 रेटिंग
Advertisement
trendingNow12618171

'गुरमुख' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का जमावड़ा, IMDb पर मिली 8.6 रेटिंग

पंजाबी फिल्म 'गुरमुख' की स्क्रीनिंग रखी गई. इस मौके पर विक्की कौशल के पिता और स्टंट मास्टर श्याम कौशल के अलावा कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं. ये फिल्म समाज की बेसिक चीजों पर फोकस करती है.

 

गुरमुख फिल्म स्क्रीनिंग

Gurmukh Film Screening: फिल्म 'गुरमुख' (Gurmukh) की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में हुई. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारों का एक ही छत के नीचे जमावड़ा लगा. इस  खास मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा फिल्म के डायरेक्टर भी नजर आए. इस दौरान विक्की कौशल के पिता और स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल भी मौजूद थे. 

समाज पर बेस्ड फिल्म

इस फिल्म में कई तरह की पहलू दिखाए गए हैं. कैसे पगड़ी की जिम्मेदारी मिलती है. कैसे उसे निभाया जाता है. इसके साथ ही फिल्म में लड़का हो या फिर लड़की दोनों के साथ किस तरह की नाइंसाफी समाज में होती है उसे बखूबी दिखाया गया है. साथ ही दिखाया गया है कि कैसे खुद को कायर समझने वाला इंसान मुश्किल वक्त आने पर सब कुछ कैसे संभालता है.

 

fallback

2 घंटा 3 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जिंदा शरीर से निकाल कर बेचा गया दिल, कहानी और सस्पेंस ऐसा 'दृश्यम' भी फेल

9 भाषाओं में रिलीज

ये फिल्म 9 भाषाओं पंजाबी, अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, स्पेनिश, चीनी और अरबी में स्ट्रीम हुई. इस फिल्म के प्रोड्यूसर  सुमित सिंह और गुरप्रीत सिंहैं जबकि फिल्म के डायरेक्टर भूपिंदर सिंह हैं. इस पंजाबी फिल्म में एक से बढ़कर एक सितारे हैं. जिसमें कुलजिंदर सिद्धू, सारा गुरपाल, गुरलीन चोपड़ा, सरदार सोही, आकांक्षा सरीन, अमनिंदर पाल सिंह, मलकीत रौनी, करण संधावालिया, राणा अहलूवालिया, तेजी संधू शामिल हैं.

fallback

'रूप की रानी' हैं खन्ना परिवार की ये बेटी, खूबसूरती के आगे 19 साल की राशा थडानी भी खा गईं मात, लाइमलाइट से रहतीं कोसों दूर 

imdb पर तगड़ी रेटिंग 

इस फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां पहुंचीं. जिसमें मुकेश ऋषि, देव शर्मा, डी रंधावा, पंकज बेरी, सारा गुरपाल, गेवि चहल, स्टंट डायरेक्टर व विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल शामिल हुए. इन सभी ने फिल्म की तारीफ की. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो गई है. इसे imdb पर तगड़ी 8.6 की रेटिंग मिली है.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news