तीखी मिर्च इंसान को कर देती है पानी-पानी, लेकिन तोता कैसे खा लेता है फटाफट?
Advertisement
trendingNow11929362

तीखी मिर्च इंसान को कर देती है पानी-पानी, लेकिन तोता कैसे खा लेता है फटाफट?

Interesting GK Quiz: कॉम्पीटिटिव एग्जाम या जॉब इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते-जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. इनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपसे किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

तीखी मिर्च इंसान को कर देती है पानी-पानी, लेकिन तोता कैसे खा लेता है फटाफट?

Interesting GK Quiz: इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जनरल नॉलेज के सवालों और उनके जवाबों को याद करना बहुत आसान बना दिया है. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. 

सवाल - सौर मंडल किस आकाशगंगा से संबंधित है?
जवाब - मिल्की वे 

सवाल - समय में PM का मतलब पोस्ट मेरिडियन है, लेकिन AM का मतलब क्या होता है?
जवाब - समय में AM का मतलब एंट मेरिडीम होता है.

सवाल - क्या आप एमबीबीएस का फुल फॉर्म जानते हैं?
जवाब - एमबीबीएस का फुल फॉर्म है- बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी. 

सवाल - असम की प्रसिद्ध फसल का नाम बताइएं?
जवाब - चाय असम की प्रसिद्ध फसल है

सवाल - इटली की राजधानी क्या है?
जवाब - रोम, इटली की राजधानी है. रोम शहर इटली का सबसे प्रभावशाली नगर है और इतिहास में इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है.  इटली का पुराना नाम रोम था,  इसलिए इटली को रोम देश भी कहा जाता था. 

सवाल - माउंट वेसुवियस कहां पर स्थित है?
जवाब - इटली के पॉम्पी शहर में एक ज्वालामुखी था, जिसका नाम माउंट वेसुवियस (Mount Vesuvius) है. बता दें कि माउंट वेसुवियस में आखिरी बार ज्वालामुखी साल 1944 में फूटा था. तब से यह शांत है. 

सवाल - मिर्च इंसान को तीखी लगती है, लेकिन पक्षी कैसे खा लेते हैं? 
जवाब - पक्षी बड़े चाव से मिर्च खाते हैं, लेकिन उन्हें इसे खाने से इंसानों की तरह जलन नहीं होती. दरअसल, उनकी बॉडी में अलग रिसेप्टर्स होते हैं, जो कैप्साइसिन को महसूस नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि उन्हें मिर्च का स्वाद पता नहीं चल पाता है, जिसके चलते मिर्च पक्षियों को तीखा नहीं लगता है.

Trending news