GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर मयूर सिंहासन (Peacock Throne) किसने बनवाया था?
Advertisement
trendingNow11629364

GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर मयूर सिंहासन (Peacock Throne) किसने बनवाया था?

General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.

GK Quiz in Hindi: बताएं आखिर मयूर सिंहासन (Peacock Throne) किसने बनवाया था?

GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.

सवाल 1 - शहीद-ए-आजम के नाम से किसे जाना जाता है?
(क) चंद्रशेखर आजाद
(ख) महात्मा गांधी
(ग) मुहम्मद अली जिन्ना
(घ) भगत सिंह

जवाब 1 - (घ) भगत सिंह

- भगत सिंह को शहीद-ए-आजम के नाम से किसे जाना जाता है. भगत सिंह को फांसी की सजा मिलने के बाद कानपुर से निकलने वाले "प्रताप" और इलाहाबाद से छपने वाले "भविष्य" जैसे अखबारों ने उनके नाम से पहले शहीद-ए-आजम लिखना शुरू कर दिया था.

सवाल 2 - जनरल डायर को किसने मारा था?
(क) भगत सिंह
(ख) उधम सिंह
(ग) चंद्रशेखर आजाद
(घ) अशफाक उल्ला खान

जवाब 2 - (ख) उधम सिंह

- जनरल डायर को उधम सिंह ने मारा था. 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड का बदला लेने के लिए करीब 21 साल बाद उधम सिंह ने लंदन में माइकल ओ डायर की हत्या की थी. हालांकि, बाद में उधम सिंह को हत्या के आरोप में लंदन में फांसी दे दी गई थी.

सवाल 3 - WWWW में, चौथे W का क्या अर्थ है?
(क) वर्ल्ड (World)
(ख) वॉर्म (Worm)
(ग) वर्क (Work)
(घ) वेब (Web)

जवाब 3 - (ख) वॉर्म (Worm)

WWWW में, चौथे W का क्या मतलब है वॉर्म (Worm). इस W का असल मीनिंग होता है Write Once Read Many. 

सवाल 4 - "बिहार का शोक" किस नदी को कहा जाता है ?
(क) दामोदर
(ख) कोसी
(ग) काली
(घ) तिस्ता

- दरअसल, बिहार का शोक "कोसी" नदी को कहा जाता है. जब भी कोसी नदी में बाढ़ आती है, तब पूरे बिहार में बाढ़ आ जाती है.

जवाब 4 - (ख) कोसी

सवाल 5 - मयूर सिंहासन (Peacock Throne) किसने बनवाया था?
(क) अलाउद्दीन खिलजी
(ख) जहांगीर
(ग) औरंगजेब
(घ) शाहजहां

जवाब 5 - (घ) शाहजहां

- मयूर सिंहासन शाहजहां ने बनवाया था. मुगल सम्राट शाहजहां बड़े अरमानों से मयूर सिंहासन पर बैठता था.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news