Daily Current Affairs 24th January 2023: देखें 24 जनवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11541763

Daily Current Affairs 24th January 2023: देखें 24 जनवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 24th January 2023: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 24th January 2023: देखें 24 जनवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 24th January 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - 'पराक्रम दिवस' कब मनाया गया है?
जवाब - 23 जनवरी को

सवाल 2 - कौन 'शूटिंग विश्वकप 2023' के प्रशासक नियुक्त हुए हैं?
जवाब - ए. के. सीकरी 

सवाल 3 - DGCA का अगला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - विक्रम देव दत्त

सवाल 4 - किंस कंपनी के CEO 'रीड सेस्टिंग्स' ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
जवाब - नेटफ्लिक्स (NETFLIX)

सवाल 5 - इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल फाइनल किसने जीता है?
जवाब - अन सियंग 

सवाल 6 - अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कितने द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया गया है?
जवाब - 21

सवाल 7 - किसने 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' प्रदान किए हैं?
जवाब - द्रौपदी मुर्मू

सवाल 8 - भारतीय नौसेना ने कहां 'AMPHEX 2023' मेगा अभ्यास आयोजित किया है?
जवाब - आंध्र प्रदेश

सवाल 9 - किसने गणतंत्र दिवस से पहले 'ऑप्स अलर्ट अभ्यास' शुरू किया है?
जवाब - BSF

सवाल 10 - किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'इंडियाज नॉलेज सुप्रीमेसी: द न्यू डॉन' का विमोचन किया गया है?
जवाब - डॉ अश्विन फर्नान्डिस

Trending news