16 साल के छात्र से कई हफ्तों तक रेप, फिर गोली मारने का आदेश... हैरान कर देगी वहशी टीचर की कहानी
Advertisement
trendingNow12643245

16 साल के छात्र से कई हफ्तों तक रेप, फिर गोली मारने का आदेश... हैरान कर देगी वहशी टीचर की कहानी

America: अमेरिका के कोलोराडो शहर से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक वहशी टीचर ने 16 साल के एक छात्र से कई हफ्तों तक रेप किया. इतना ही नहीं उन्होंने उस बच्चे को अपने सहयोगी को गोली मारने का भी आदेश दिया.  कोर्ट ने इस मामले में आरोपी शिक्षिका को चार साल की सजा सुनाई है.  

 16 साल के छात्र से कई हफ्तों तक रेप, फिर गोली मारने का आदेश... हैरान कर देगी वहशी टीचर की कहानी

Crime News: शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षिका ने 16 साल के छात्र से न सिर्फ यौन उत्पीड़न किया, बल्कि उसने एक सहकर्मी से बदला लेने के लिए उसे गोली मारने के लिए भी कहा. उन्होंने इसके लिए छात्र को स्कूल में बंदूक लाने का आदेश दिया.  28 साल की इवर ने छात्र से कई हफ्तों तक लगातार यौन संबंध बनाए. अब इस मामले में कोर्ट ने आरोपी टीचर को चार साल की जेल की सजा सुनाई है. 

यह पूरा मामला अमेरिका के कोलोराडो शहर का है, जहां एक अदालत ने ईवर को सजा सुनाते हुए कहा कि आरोपी ने बच्चे के साथ कुकर्म करने से पहले उन्हें अपने विश्वास में लिया. इसके लिए उसने पीड़िता को हजारों-हजारों-टेक्स्ट संदेश भी भेजे, जिसमें उसने कि पीड़िता को एक बंदूक स्कूल लेकर आने को कहा था. वह चाहती थी वो स्कूल के किसी दूसरे शिक्षक को भी पैर में गोली मारे.

इस मामले का तब खुलासा हुआ जब  कोलोराडो के लेकवुड में स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने एक छात्र की वर्कशीट पर 'अनुचित लेखन'देखा और इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. ईवर को पिछले महीने एक शख्स द्वारा एक बच्चे पर यौन हमला करने और फर्स्ट क्लास में एक नाबालिग के अपराध में योगदान देने का दोषी मानने के बाद सजा सुनाई गई. हालांकि, उसपर लगे तीन अन्य गुंडागर्दी और एक रेप के मामले को खारिज कर दिया गया था.

'आरोपी शिक्षिका ने मेरे बेटे का शिकार किया'
सजा की सुनवाई के दौरान पीड़ित की मां ने अदालत से कहा, 'आरोपी शिक्षिका ने मेरे बेटे का शिकार किया. उसने पैसे के लिए उसका शोषण किया और उसे यह सोचने के लिए प्रेरित किया कि वो जो  कर रहा वह सही है.' उन्होंने आगे कहा 'जो बात इसे और भी अधिक दर्दनाक बनाती है वह यह है कि मैंने उसपर पर भरोसा किया. अगर मुझे पता होता कि वास्तव में क्या हो रहा है? तो मैं उसे कभी भी उसके इतने करीब पहुंचने नहीं देती.'

पीपुल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईवर अब यौन अपराधियों के रजिस्टर में दस साल से लेकर जीवन भर के लिए रहेगी. पुलिस ने बताया कि 2023 के आखिर में उसने अपनी जांच शुरू करते समय ईवर के इस घिनौने रवैये को तुरंत ही नोटिस कर लिया था. 

जांच में मिले कई आपत्तिजनक सबूत
एक पुलिस बयान में कहा है कि जांच में  बच्चे के साथ लगातार यौन संबंध , लगातार मोबाइल के  जरिए  टेक्स्ट मैसेज समेत कई तरह के आपत्तिजनक सबूत मिले हैं. इवर अपनी गिरफ्तारी से पहले आठ साल तक शिक्षा के क्षेत्र में काम किया था. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ पीड़ित और पीड़ित परिवार से माफी मांगना चाहती हूं. मुझे वास्तव में खेद है. ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा.'

Trending news