AAP नेता ने ढाई लाख की सुपारी देकर पत्नी को मरवाया, गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर रची साजिश
Advertisement
trendingNow12650563

AAP नेता ने ढाई लाख की सुपारी देकर पत्नी को मरवाया, गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर रची साजिश

Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता उसकी गर्लफ्रेंड के अलावा चार कथित हत्यारों को उनकी पत्नी लिप्सी मित्तल की कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोप है कि आप नेता ने ढाई लाख रुपये देकर अपनी पत्नी का कत्ल करवाया है. 

AAP नेता ने ढाई लाख की सुपारी देकर पत्नी को मरवाया, गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर रची साजिश

Punjab AAP Leader Crime News: पंजाब में पुलिस ने पत्नी की हत्या के सिलसिले में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक स्थानीय नेता, उसकी महिला मित्र और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल (33) की शनिवार को यहां एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे. 

पुलिस को किया गुमराह

अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए. पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला. चहल ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता व कारोबारी अनोख मित्तल (35) के अलावा उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. 

आप नेता, गर्लफ्रेंड समेत 6 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का विवाहेतर संबंध है, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यह योजना बनाई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ ​​बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ ​​मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ ​​तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है.

ढाई लाख में दी सुपारी

अमृतपाल, गुरदीप और सोनू पास के गांव नंदपुर के रहने वाले हैं, जबकि सागरदीप ढंडारी कलां का रहने वाला है. कमिश्नर चहल ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरोह का सरगना गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी अभी भी फरार है. अनोख ने कथित तौर पर कॉन्ट्रैक्ट किलर को 2.5 लाख रुपये देने का वादा किया था और उन्हें 50 हजार रुपये एडवांस के तौर पर भी दिए थे. अनोख करीब चार महीने पहले विधायक अशोक पाराशर पप्पी के ज़रिए पार्टी में शामिल किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे.

Trending news