Love Story: इस लव स्टोरी को बड़े ध्यान से देखने की ज़रूरत है. जिस देश में मंगल पर लैंडर उतारने यानी मार्च करने की तैयारियां हो रही हों, वहां दूसरी जाति में विवाह कर लेने भर से किसी का क़त्ल कर दिया जाता है.
Trending Photos
Patna Horror Killing: कहा जाता है कि प्यार का दुश्मन, यूं तो जमाना होता है. उसमें नाते रिश्तेदार बीच में पड़ जाएं तो और नरक मच जाता है. इस तरह मामला 'करेला और नीम चढ़ा', नहीं बल्कि 'कोढ़ में खाज' वाला हो जाता है. इन मिसालों से इतर कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं जो प्रेमी जोड़ों के शादी करने के बाद भी मुंह फुलाए रहते हैं और हॉरर किलिंग कर देते हैं. यहां बात विपिन और काजल की जो एक ही गांव के रहने वाले थे. उनकी मोहब्बत अलग-अलग जाति से होने के चलते मुकम्मल नहीं हो सकती थी. परिवारवाले खिलाफ थे तो दोनों ने भागकर शादी कर ली. दोनों बिहार से दिल्ली पहुंचते हैं. कुछ समय बीतता है, एक दिन काजल की प्रेग्नेंसी का पता चलता है, जिसके बाद दोनों ने पटना वापसी का टिकट कटा लेते हैं. इस एपिसोड को एक महीना भी नहीं बीता था और एक दिन विपिन की लाश मिलती है और एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो जाता है.
दुनिया उजड़ गई
इस कहानी में 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है. वो आरोप लगाती है कि उसके पति की हत्या उसके मायके वालों ने की है जो वारदात के बाद फरार हो गए थे. उसकी आंखें इतनी रोईं कि पथरा गईं. उसकी चीखें गले में घुटकर दम तोड़ चुकी हैं. बेबसी चीत्कार बनकर कलेजे में उठती हूक बयां कर रही है.
काजल की आपबीती
काजल कुमारी रो-रोकर कहती है - 'पति को मेरे घरवालों ने मार डाला'. काजल विलाप कर रही है. पति की मौत से उमड़ा दुख दरिया की तरह दिल को मथ रहा है. अब बस दास्तान बाक़ी है. जिसे सुनाने में दिल तार-तार हो रहा है. पटना में हुई इस हत्या की कहानी विजातीय विवाह से उपजी मौत की रौंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी है. ऐसी कहानी जो परंपरा, प्रतिष्ठा के नाम पर अबतक ना जाने कितनों को निगल गईं और ख़ून बहाने की इस दकियानूसी सोच का अबतक अंत नहीं हो सका. इधर बिपिन का मृत शरीर, कफन में लिपटा था और उधर काजल बेसुध पड़ी थी.
31 जनवरी 2025
जगह पिपलावा,पटना
पटना के बेउर थाने में इसी दिन विपिन के गायब होने की परिजन रिपोर्ट करवाते हैं. पुलिस एक्शन में आती है आसपास के इलाकों में विपिन की तलाश शुरू हो जाती है. लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिलता. घर में काजल बेचैन हो जाती है. बार-बार ससुराल वालों को विपिन को ढूंढ कर लाने की मिन्नतें करती है. लेकिन विपिन कहीं नहीं मिलता. उसे एक फोन आया था कि काम करना है आकर साइट देख लो. घर से निकला और फिर जमीन खा गई या आसमान निगल गया कुछ पता नहीं.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, अधूरी रह गई बेटी के अंतिम संस्कार की इच्छा
2 फरवरी 2025
जगह नौबतपुर,पटना
बकुआं गांव के पास पुलिस एक युवक का शव बरामद करती है. शव देख पहली नज़र में पुलिस भांप लेती है कि मामला मर्डर का है. वारदात को गोली मारकर अंजाम दिया गया. शिनाख्त कराई जाती है कि कहीं वो लाश दो दिन पहले गायब विपिन की तो नहीं है. पुलिस को शक एकदम सही निकलता है. वो विपिन की ही लाश होती है. जिसे क़ातिल ने आंख और सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. कोहराम मच जाता है.
पूरे इलाक़े में जंगल की आग की तरह ख़बर फैल जाती है कि आखिरकार विपिन और काजल के प्यार के दुश्मनों ने एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत कर दिया गया. एक ही सवाल तैर रहा था कि काजल के परिजनों ने ही अगर विपिन को बेरहमी से क़त्ल कर दिया तो मामला हॉरर किलिंग का है.
इस लव स्टोरी को बड़े ध्यान से देखने की ज़रूरत है. जिस देश में मंगल पर लैंडर उतारने यानी मार्च करने की तैयारियां हो रही हों, वहां दूसरी जाति में विवाह कर लेने भर से किसी का क़त्ल कर दिया जाता है.
विपिन और काजल के घर की दूरी महज 100 मीटर थी.
गांव में दोनों के बीच प्यार हुआ तो दोनों ने शादी कर ली.
दोनों के प्यार की कहानी जब घर वालों को लगी तो काजल को कहीं भेज दिया गया.
इधर विपिन भी काम धंधे के सिलसिले में यानी रोजी रोटी कमाने दिल्ली चला गया.
पास का प्यार दूरी बढ़ी तो और बेताब हो गया. काजल और विपिन ने घर वालों के मर्जी के बिना शादी करने की तैयारी की. विपिन दिल्ली से लौटा और 2023 में उसने काजल से लव मैरिज कर ली. घरवाले नहीं मानेंगे, इस डर से दोनों दिल्ली भाग गए. किराए के मकान में रहने लगे. इस बीच प्रेंग्नेंसी के कारण बिहार तो लौटे तो सीधे घर नहीं गए बल्कि किराए का मकान लेकर ज़िंदगी शुरू की. दोनों को अंदाज़ा तक नहीं था कि उनके परिजन अब भी खफा हैं, माफ करना तो दूर उन्हें अपनाने तक के लिए तैयार नहीं हैं. जैसे ही उन्हें मौक़ा मिला, जैसा कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके परिजनों ने ही उसके पति को मौत के घाट उतार दिया.
दिल्ली में दोनों बहुत खुश थे. इसी बीच काजल प्रेग्नेंट हुई तो वो चाहते थे कि बच्चे का जन्म दिल्ली में ना होकर पटना में अपने लोगों के बीच हो. दोनों एक महीना पहले दिल्ली से लौटे और पटना में किराए के घर में रहने लगे. मृतक के भाई सुशील कुमार ने कहा- 'दिल्ली में दोनों बहुत खुश थे. इसी बीच काजल प्रेग्नेंट हुई तो वो चाहते थे कि बच्चे का जन्म दिल्ली में ना होकर पटना में अपने लोगों के बीच हो. दोनों एक महीना पहले दिल्ली से लौटे और पटना में किराए के घर में रहने लगे.'
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा है. डीएसपी फुलवारी शरीफ पटना सुशील कुमार ने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि विपिन की जान कैसे ली गई. विपिन अपने बच्चे का मुंह देखे बिना दुनिया से विदा हो गया. अब काजल के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. समाज-परिवार का क्या कहेगा इस डर से विपिन और काजल घर लौटे थे लेकिन उस घर में नहीं रहते थे बल्कि अलग किराए का कमरा ले रखा था. लेकिन मोहब्बत के दुश्मनों का ये भी गवारा नहीं हुआ.
हॉरर किलिंग की वारदात ने देश को झकझोर कर रख दिया. दूसरी जाति में शादी से लड़की के परिजन इतने बौखलाए थे कि दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. गिरफ्तारी के डर से काजल के माता-पिता, चाचा समेत सारे आरोपी फरार थे. लेकिन कानून के लंबे हाथ से वो बच नहीं सकेंगे.