गले में फांसी का फंदा, सिर प्लास्टिक की थैली से ढका हुआ... घर के अंदर मिली 4 लोगों की लाश, सुसाइड या मर्डर?
Advertisement
trendingNow12649734

गले में फांसी का फंदा, सिर प्लास्टिक की थैली से ढका हुआ... घर के अंदर मिली 4 लोगों की लाश, सुसाइड या मर्डर?

Mysuru Family Tragedy: कर्नाटक के मैसूरु में सोमवार को पुलिस को एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिली है. यह घटना शहर के विश्वेश्वरैया नगर में हुई. घटना की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.

 

गले में फांसी का फंदा, सिर प्लास्टिक की थैली से ढका हुआ... घर के अंदर मिली 4 लोगों की लाश, सुसाइड या मर्डर?

Mysusru Suspicious Deaths: कर्नाटक के मैसूरु से दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां सोमवार सुबह एक घर के अंदर एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए. मृतकों की पहचान बिजनेसमैन और मैकेनिकल इंजीनियर चेतन, उनकी पत्नी रुपाली (43), उनके 15 वर्षीय बेटे कुशल और चेतन की मां प्रियम्वदा (65) के रूप में हुई है. इस घटना की खबर से इलाके में  हड़कंप में मच गया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.

हालांकि, सूत्रों ने पुलिस के प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि शक है कि चेतन ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. लेकिन, उनकी मौत की सही वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. 

पुलिस के मुताबिक, चेतन फांसी के फंदे लटका हुआ था, जबकि उनका सिर एक प्लास्टिक की थैली से ढका हुआ था. उनके बेटे कुशल को गला घोंटकर मारा गया और उसके पैर बंधे हुए थे. चेतन की मां प्रियम्वदा की भी मौत गला दबाकर की गई थी, जबकि उनकी पत्नी रुपाली भी मृत पाई गईं.

पुलिस कमिश्नर सीमा लटकर ने बताया कि इस घटना की सूचना उन्हें सोमवार सुबह 6 बजे मिली. चेतन के साले ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी थी. चेतन ने इस घटना से पहले अमेरिका में रह रहे अपने भाई भरत को फोन किया था, जिसने फिर चेतन के ससुराल वालों को सूचित किया.

चेतन मूल रूप से हासन जिले के गोरुर गांव के रहने वाले थे. पेशे  इंजीनियर चेतन ने दुबई में कई सालों तक काम करने के बाद वो 2019 में वापस भारत लौट आए. भारत लौटने के बाद उन्होंने एक जॉब कंसल्टेंसी शुरू की, जिसमें वे भारतीय लोगों को दुबई की कंपनियों में नौकरी दिलाने में मदद करते थे.

पुलिस को ऐसी है आशंका
जानकारी के मुताबिक,  हादसे से पहले चेतन अपने परिवार को गोरुर मंदिर भी ले गए थे. इसके बाद, वे अपने ससुराल में रात का खाना खाने गए और फिर अपने अपार्टमेंट लौट आए. पुलिस को शक है कि चेतन ने पहले अपनी पत्नी, बेटे और मां को जहर दिया होगा और फिर आत्महत्या की होगी. हालांकि, अभी तक जहर के कोई सबूत नहीं मिले हैं. कुछ सूत्रों के अनुसार, तीनों की गला दबाकर हत्या की गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि का खुलासा होगा.  पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार पिछले दस सालों से अपार्टमेंट में रह रहा था और हमेशा सामान्य जीवन जीता था. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. 

TAGS

Trending news