आयरिश टूरिस्ट का गोवा में रेप के बाद हत्या, फिर पहचान छुपाने के लिए... दरिंदे को 8 साल बाद मिली ये सजा
Advertisement
trendingNow12649941

आयरिश टूरिस्ट का गोवा में रेप के बाद हत्या, फिर पहचान छुपाने के लिए... दरिंदे को 8 साल बाद मिली ये सजा

Danielle McLaughlin Murder Case: गोवा के समुद्र तट घुमने आईं आयरिश टूरिस्ट डेनिएल मैकलॉघलिन की 8 साल पहले रेप कर हत्या कर दी गई थी. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी विकट भगत को उम्रकैद की सजा सुनाई है. करीब आठ साल चली इस लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने शुक्रवार को विकट भगत को दोषी करार दिया था.

 

आयरिश टूरिस्ट का गोवा में रेप के बाद हत्या, फिर पहचान छुपाने के लिए... दरिंदे को 8 साल बाद मिली ये सजा

Goa Irsih Tourist Rape and Murder Case: भारत में विदेशी टूरिस्टों की पहली पसंद पसंद गोवा है. इस जगह को वे अपने दिल के करीब समझते हैं, यही कारण है कि यहां हर रोज हजारों की तादाद में विदेशी टूरिस्ट आते हैं. लेकिन, आज से करीब आठ से पहले यहां एक विदेशी टूरिस्ट के साथ ऐसा हादसा पेश आया, जिससे गोवा में हड़कंप मच गया. खासतौर पर टूरिस्टों में इस हादसे के बाद डर का माहौल था. अब आठ साल बाद अदालत ने आयरिश टूरिस्ट डेनिएल मैकलॉघलिन से रेप और हत्या के मामले में दोषी पाए गए विकट भगत को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, आयरलैंड के काउंटी डोनेगल की रहने वाली डेनिएल मैकलॉघलिन मार्च 2017 में गोवा आई थीं. लेकिन कुछ ही देर बाद 28 साल की इस टूरिस्ट का शव गोवा के पालोलेम बीच के पास जंगल में मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उनकी गला घोंटकर हत्या करने से पहले आरोपी ने उनके साथ रेप भी किया था. उनके वकील विकास वर्मा ने बताया कि डेनिएल के चेहरे और शरीर पर कई चोटों के निशान थे. इतना ही नहीं जांच में पाया गया कि उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर बीयर की बोतल से भी वार किया गया था.

डिप्टी पीएम और परिवार की प्रतिक्रिया
करीब आठ साल चली इस लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने शुक्रवार को विकट भगत को दोषी करार दिया था और सोमवार को उसे उम्रकैद की सजा सुनाई. इस फैसले से डेनिएल के परिवार काफी खुश हैं. आरोपी को सजा मिलने के बाद डेनिएल की मां एंड्रिया ब्रैनिगन और बहन जोलीन मैकलॉघलिन ब्रैनिगन ने एक बयान जारी कर कहा, 'हमें आखिरकार इंसाफ मिल गया. हमारी बेटी की हत्या के लिए सिर्फ विकट भगत ही जिम्मेदार है और कोई अन्य शख्स इसमें शामिल नहीं था.' आयरलैंड के डिप्टी पीएम साइमन हैरिस ने भी परिवार की जिंद और सबर की सराहना की और कहा कि यह फैसला पीड़ित परिवार के लिए 'कुछ राहत' लेकर आया है.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
डेनिएल मैकलॉघलिन एक ऑस्ट्रेलियाई दोस्त के साथ भारत घूमने आई थीं और होली प्रोग्राम में भाग लेने के लिए गोवा के ग्रीन पार्क रिसॉर्ट गई थीं. अगली सुबह उनका डेड बॉडी कनाकोना इलाके के एक सुनसान जगह पर मिला. सीसीटीवी फुटेज में वह घटना की रात विकट भगत के साथ चलते हुए दिखी थीं. इसके बाद पुलिस ने फौरन भगत को खून से सने कपड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बाद में डेनिएल के कपड़े उसके घर के पास मिले.

भगत ने 29 पन्नों के लेटर लिखकर तीन दोस्तों को फंसाने की कोशिश की
भगत ने शुरुआत में जुर्म कबूल कर लिया था, लेकिन बाद में उसने एक 29 पन्नों का लेटर लिखकर अपने बयान से पलट गया. उसने दावा किया कि वह डेनिएल से प्यार करता था और असली अपराधी उसके तीन दोस्त थे. उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे जबरन फंसाने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक दिए और उसकी उंगलियों के निशान बीयर की बोतल पर लगवाए. हालांकि, पुलिस ने भगत द्वारा बताए गए तीनों संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन जांच में वे बेगुनाह पाए गए. अदालत ने इन दावों को खारिज कर भगत को मुजरिम करार दिया.

TAGS

Trending news