IMDb Top 10 Indian Actors: 2022 रैंकिंग में ये हैं इंडिया के बड़े स्टार, इन बॉलीवुड सितारों को भी मिली जगह
Advertisement
trendingNow11475014

IMDb Top 10 Indian Actors: 2022 रैंकिंग में ये हैं इंडिया के बड़े स्टार, इन बॉलीवुड सितारों को भी मिली जगह

Top Bollywood Actors: देसी सिनेमा जब पैन-इंडिया हो रहा है तो बॉलीवुड को स्ट्रगल करना पड़ा रहा है. यही वजह है कि बॉलीवुड के सितारों के लिए अपना स्टारडम बनाए और बचाए रखना अब आसान नहीं है. आईएमडीबी की 10 टेन भारतीय फिल्मों के सितारों की सूची इन्हीं बातों की गवाह है.

 

IMDb Top 10 Indian Actors: 2022 रैंकिंग में ये हैं इंडिया के बड़े स्टार, इन बॉलीवुड सितारों को भी मिली जगह

Top Bollywood Actresses: फिल्म, टीवी और सेलेब्रिटी दुनिया की रैंकिंग की खबर रखने वाले डाटाबेस आईएमडीबी ने साल 2022 में सबसे लोकप्रिय दस भारतीय फिल्मी सितारों की सूची जारी की है. 2022 में बॉलीवुड की खस्ता हालत का इस रैंकिंग पर असर साफ नजर आता है. इस टॉप 10 सूची में बॉलीवुड के चार सितारे में हैं, जिनमें तीन हीरोइनें हैं और सिर्फ एक हीरो. साउथ के सितारे इस लिस्ट में छाए हैं. टॉप पर नाम है, साउथ सितारे धनुष का. जबकि बॉलीवुड के जिन सितारों के नाम टॉप 10 में हैं उनमें आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन शामिल हैं.

धनुष और आलिया हैं अव्वल
सितारों की यह रैंकिंग दुनिया भर में करोड़ों आईएमडीबी ग्राहकों के वास्तविक पेज व्यूज के आधार पर तय की जाती हैं. यह डाटा बैंक अपने अपनी साइट पर महीने भर में विजिट करने वाले 200 मिलियन से अधिक यूजर्स के पेज व्यू के आधार पर रैंकिंग तय करता है. आईएमडीबी के अनुसार इस साल सबसे ज्यादा जिस भारतीय सितारे और उसके काम को देखा गया, वह हैं तमिल स्टार धनुष. नंबर होने में द ग्रे मैन और थिरुचित्रम्बलम सहित अन्य फिल्मों ने उनकी मदद की. आलिया भट्ट इस रैंकिंग में दूसरे नंबर की टॉप सेलेब्रिटी हैं. उनमें लोगों की दिलचस्पी की कई वजहें रहीं. जिसमें उनका इस साल शादी करना और मां बनना शामिल हैं. इसके अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी और डार्लिंग्स जैसी फिल्मों के लिए भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.

साउथ का जलवा
इस टॉप 10 लिस्ट में जो अन्य नाम हैं, उनमें ऐश्वर्या राय बच्चन तीसरे नंबर पर हैं. निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में उनकी वापसी को आलोचकों और दर्शकों, दोनों ने सराहा. चौथे नंबर पर आरआरआर के स्टार राम चरण तेजा रहे. जबकि फिल्म पुष्पा में अपने आइटम डांस के लिए सराही जाने वाली सामंथा रूथ प्रभु इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहीं. विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक भले ही बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाया परंतु ऋतिक रोशन की लोकप्रियता बरकरार रही और वह टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. कियारा आडवाणी के लिए यह साल बढ़िया रहा. टॉप 10 में सातवें नंबर पर आईं कियारा भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो में नजर आईं. इसी महीने वह अपनी अगली फिल्म गोविंदा नाम मेरा में ओटीटी पर आएंगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप ने भी उन्हें सुर्खियों मे रखा. आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर साउथ के स्टार एन.टी. रामाराव जूनियर (आरआरआर), अल्लू अर्जुन (पुष्पा) और यश (केजीएफ 2) रहे. इस तरह मुख्य रूप से साउथ के सितारे ही आईएमडीबी की टॉप 10 लिस्ट में छाए रहे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news