Uddhav Thackeray attack on PM Modi: उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. हालांकि, इसके साथ ही दोनों ने यह भी कहा कि वो सिर्फ मोदी की आलोचना कर रहे हैं और प्रधानमंत्री पद की आलोचना नहीं कर रहे हैं.
- Uddhav Thackeray on PM Modi: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच शेयरिंग को लेकर का फॉर्मूला तय हो गया है. यह साफ हो गया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मंगलवार को सीट शेयरिंग की घोषणा के लिए महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सभी नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, इस दौरान उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. हालांकि, इसके साथ ही दोनों ने यह भी कहा कि वो सिर्फ मोदी की आलोचना कर रहे हैं और प्रधानमंत्री पद की आलोचना नहीं कर रहे हैं.
- प्रधानमंत्री पद नहीं, मोदी की आलोचना कर रहे: उद्धव ठाकरे
- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे. एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी. प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी. अगर हम उनकी (पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम 'भ्रष्ट जनता पार्टी' यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं.'
- मोदी ने पीएम पद की गरिमा को खंडित किया: शरद पवार
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री एक इंस्टीट्यूशन है और इंस्टीट्यूशन की इज्जत हम करते हैं. लेकिन, नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार इस पद की गरिमा को खंडित किया, वैसा पहले किसी ने नहीं किया.
- महाराष्ट्र में MVA गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय
- महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर जारी विवाद पर मंगलवार को विराम लग गया. महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) ने प्रदेश के सभी 48 लोकसभा सीटों को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगा दी है. सीट शेयरिंग के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि नाना पटोले के नेतृत्व में कांग्रेस 17 सीटों पर और शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी 10 सीटों पर दावा ठोकेगी.
महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सभी नेताओं की मौजूदगी में यह ऐलान किया गया. इस दौरान पीडब्लूपी, सीपीआई, आप, सीपीएम, एसपी और अन्य दलित पार्टियों के नेता भी मौजूद थे.
- अधिकांश सीटों पर दावेदारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है, वहीं शेष सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान आने वाले दिनों में कर दिया जाएगा. सभी सीटों पर जीतने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. शरद पवार ने कहा कि फिलहाल किसी भी सीट पर कोई मतभेद नहीं है। वहीं, ठाकरे ने छोटे दलों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन पर दबाव नहीं बनाने को लेकर उनकी प्रशंसा की.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)