Sainik School Admission 2023: सैनिक स्कूल में कराना है अपने बच्चे का एडमिशन, नजदीक है आखिरी तारीख; ऐसा होगा पेपर
Advertisement
trendingNow11409317

Sainik School Admission 2023: सैनिक स्कूल में कराना है अपने बच्चे का एडमिशन, नजदीक है आखिरी तारीख; ऐसा होगा पेपर

Sainik School Entrance Examination 2023: ऑनलाइन आवेदन के लिए एनटीए द्वारा हेल्प डेस्क बनाया गया है. अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो 011-4074590000 और 011-69227700 पर फोन किया जा सकता है.

Sainik School Admission 2023: सैनिक स्कूल में कराना है अपने बच्चे का एडमिशन, नजदीक है आखिरी तारीख; ऐसा होगा पेपर

AISSEE 2023: बच्चों का एडमिशन अच्छे स्कूल में कराना भी एक बड़ा टास्क होता है. अगले साल के लिए अब एडमिशन प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं. सैनिक स्कूल में छठीं से नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख जारी कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. कोरोना के बाद इस बार सैनिक स्कूल का एडमिशन एग्जाम ऑफलाइन लिया जाएगा.

परीक्षा आठ जनवरी 2023 को होगी. छठी कक्षा में एडमिशन के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जाएगी. छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की दो से पांच बजे तक आयोजित होगी. छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. छठी में तीन सौ और नौवीं में चार सौ नंबर की परीक्षा होगी.

ऑनलाइन आवेदन के लिए एनटीए द्वारा हेल्प डेस्क बनाया गया है. अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो 011-4074590000 और 011-69227700 पर फोन किया जा सकता है. आवेदन भरने में किसी तरह की गलती होगी तो सुधार के लिए एनटीए द्वारा दो से छह दिसंबर तक का समय दिया जाएगा. 15 दिसंबर के बाद प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए बिहार के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. परीक्षा केंद्र का ऑप्शन छात्रों को आवेदन भरने के समय ही देनी होगी. पटना समेत बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, सासाराम, सीवान, समस्तीपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

इस बार बिहार के चार सैनिक स्कूलों में नामांकन लिया जाएगा. अभी तक सैनिक स्कूल नालंदा और सैनिक स्कूल गोपालगंज में सौ-सौ सीटों पर नामांकन लिया जाता था लेकिन इस बार सुंदरीदेवी सरस्वती विद्या मंदिर बेटाहा उदयपुर, समस्तीपुर और केशव सरस्वती विद्या मंदिर पटना में भी नामांकन होगा. इस बार 51 स्कूलों में ही नामांकन होगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news