Quiz: बेहद मजेदार लेकिन चुनौतीपूर्ण हैं ये सवाल, दे पाएं जवाब तो मान जाएंगे आपकी नॉलेज को
Advertisement
trendingNow11865630

Quiz: बेहद मजेदार लेकिन चुनौतीपूर्ण हैं ये सवाल, दे पाएं जवाब तो मान जाएंगे आपकी नॉलेज को

GK Quiz: जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

Quiz: बेहद मजेदार लेकिन चुनौतीपूर्ण हैं ये सवाल, दे पाएं जवाब तो मान जाएंगे आपकी नॉलेज को

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज क्विज़ नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए मज़ेदार, लेकिन चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के बारे में सोचना मुश्किल हो सकता है. यहां आपके लिए कुछ मजेदार और जानकारीपूर्ण सवालों की एक क्विज दी गई है. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं. 

सवाल- अगर आप स्पैनिश स्टेप्स पर खड़े होते तो आप कहां होते? 
जवाब- स्पैनिश स्टेप्स पर खड़े होने पर आप रोम में होते हैं. 

सवाल- किस भाषा के मूल वक्ता ज्यादा हैं, अंग्रेजी या स्पेनिश? 
जवाब- स्पैनिश (Spanish) के मूल वक्ता ज्यादा हैं. 

सवाल- संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे कॉमन सरनेम क्या है? 
जवाब- संयुक्त राज्य अमेरिका में स्मिथ (Smith) सबसे आम सरनेम है. 

सवाल- कौन सी बीमारी आमतौर पर समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है? 
जवाब-  स्कर्वी (Scurvy)रोग फैलता है. आपको बता दें कि विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग होता है. अगर शरीर को पर्याप्त विटामिन सी नहीं मिलता है, तो यह कोलेजन का उत्पादन नहीं कर सकता है, जिससे शरीर के ऊतकों का टूटना होता है.

सवाल- सूर्य के प्राचीन यूनानी देवता कौन थे? 
जवाब- सूर्य के प्राचीन यूनानी देवता अपोलो (Apollo) थे. 

सवाल- उस क्राइम बॉस का क्या नाम था जो 'Feared Chicago Outfit' का प्रमुख था? 
जवाब- अल कैपोन (Al Capone)

सवाल- बताइए कि संयुक्त राष्ट्र की स्थापना किस वर्ष हुई थी? 
जवाब-  संयुक्त राष्ट्र की स्थापना साल 1945 में हुई थी. 

सवाल- सबसे ज्यादा अकादमी पुरस्कार किसने जीते हैं? 
जवाब- सबसे अधिक अकादमी पुरस्कार जितने वाले शख्स वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) हैं. 

सवाल- Spotify पर किस कलाकार की स्ट्रीम सबसे अधिक हैं? 
जवाब- ड्रेक (Drake)

सवाल-  क्या आप जानते हैं कि पूरे सप्ताह में कितने मिनट होते हैं? 
जवाब- पूरे सप्ताह में कुल 10,080 मिनट होते हैं

सवाल- साल 2020 में किस कार निर्माता का रेवेन्यू सबसे ज्यादा रहा? 
जवाब- साल 2020 में वोक्सवैगन कार निर्माता का रेवेन्यू सबसे ज्यादा रहा. 

Trending news