IIT Dhanbad: IIT धनबाद में फैकल्टी पदों पर भर्ती होनी है. यहां प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो डिटेल्स चेक करके आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
IIT Dhanbad Faculty Recruitment 2025: IIT धनबाद ने फैकल्टी भर्ती 2025 के लिए लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) धनबाद ने विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईआईटी धनबाद में फैकल्टी के पदों पर आवेदन करने का यह शानदार मौका है. उच्च शिक्षा और शोध कार्य में रुचि रखने वाले उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाएं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
आवेदन की लास्ट डेट और आयु लीमा
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है. आवेदन प्रक्रिया में देरी न करें, क्योंकि समयसीमा निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स
इस अभियान के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 82 पद भरे जाएंगे, जिनमें से एससी कैटेगरी के लिए 28 पद और एसटी वर्ग के लिए 14 पद और ओबीसी (एनसीएल) के लिए 40 पद रिजर्व हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी कैटेगरी के अनुसार पदों की जानकारी लेकर आवेदन करें.
जरूरी पात्रता और अनुभव
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री और फर्स्ट पोजिशन में पास होने का एकेडमिक रिकॉर्ड होना चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड II): पीएचडी के बाद 3 साल से कम का अनुभव.
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड I): पीएचडी के बाद कम से कम 3 साल का अनुभव.
एसोसिएट प्रोफेसर: 6 साल का अनुभव और 3 साल का असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य.
प्रोफेसर: 10 साल का अनुभव और 4 साल का एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्य.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
सबसे पहले IIT धनबाद की आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर "कैरियर" टैब में संकाय भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद "नया उपयोगकर्ता पंजीकरण" पर जाकर अपनी डिटेल्स भरें.
फॉर्म को भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.