दिवाली के कारण स्थगित हुई ICAI CA फाइनल परीक्षा; 3 नवंबर से होगी शुरू
ICAI CA Final exam postponed 2024 : हालांकि INTT-AT और IRM के लिए परीक्षा की तारीख (ICAI CA Final November exam date 2024) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्रुप 1 और ग्रुप 2 पेपर के शेड्यूल को बदला गया है.
Written ByVandanaa Bharti|Last Updated: Sep 24, 2024, 05:17 PM IST
Diwali 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने दिवाली के कारण सीए फाइनल नवंबर 2024 (CA Final November 2024 exam) का शेड्यूल बदल दिया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार अब ग्रुप 1 की परीक्षा (CA Final exam date 2024) 3 नवंबर से और ग्रुप 2 की 9 नवंबर से शुरू होगी.
ICAI ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि दिवाली (Diwali 2024 date) के कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल एग्जाम नवंबर 202 को दोबारा शेड्यूल किया गया है. इससे पहले परीक्षाएं 1 नवंबर से 11 नवंबर तक होने वाली थीं. इस साल दिवाली का त्योहार (diwali date 2024) 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाया जाएगा. इसे देखते हुए सीए फाइनल परीक्षा (ICAI CA Final November exams 2024) को पोस्टपोन कर दिया गया है.
इसमें कहा गया है, नवंबर 2024 में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (आईएनटीटी-एटी) और बीमा और जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पोस्ट योग्यता पाठ्यक्रम परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा.
CA Final exam date 2024 : रिवाइज डेट
ग्रुप 1 की परीक्षा जो पहले 1,3 और 5 नवंबर को होने वाली थी, वो अब 3, 5 और 7 नवंबर को होगी.
ग्रुप 2 की परीक्षा जो पहले 7, 9 और 11 नवंबर को होने वाली थी, वो अब 9, 11 और 13 नवंबर को होगी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.