Human Body GK: आज हम आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए ऐसी क्विज लेकर आए हैं जो आपके काम की है और यह जरूर आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के काम आएगी.
Trending Photos
GK Quiz: एक इंसान में अनगिनत बॉडी पार्ट्स होते हैं. सबका काम अलग अलग होता है. इसी पर आज हम आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए ऐसी क्विज लेकर आए हैं जो आपके काम की है और यह जरूर आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के काम आएगी. तो चलिए जानते हैं उन सवालों और जवाबों के बारे में जो आपके काम आने वाले हैं.
सवाल: मानव खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है?
जवाब: मानव खोपड़ी में 8 हड्डियां होती है.
सवाल: स्वस्थ मनुष्य की सांस लेने की दर क्या है?
जवाब: स्वस्थ मनुष्य की सांस लेने की दर एक मिनट में 16 से 18 बार है?
सवाल: मानव शरीर की सबसे कठोर तत्व कहां की होती है?
जवाब: मानव शरीर की सबसे कठोर तत्व एनामिल की होती है.
सवाल: मानव शरीर में जल की मात्रा कितनी होती है?
जवाब: मानव शरीर में जल की मात्रा 65 से 80 फीसदी तक होती है?
सवाल: मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा कितनी होती है?
जवाब: मनुष्य के शरीर में रक्त की 5-6 लीटर होती है.
सवाल: मनुष्य के शरीर में भोजन का पाचन किस अंग से शुरू होता है?
जवाब: मनुष्य के शरीर में भोजन का पाचन मुंह से शुरू होता है?
सवाल: मानव शरीर की ताप नियंत्रक ग्रंथि कौन सी है?
जवाब: मानव शरीर की ताप नियंत्रक ग्रंथि हाइपोथैलमस है.
सवाल: सामान्य मनुष्य का रक्त चाप (B.P) कितना होता है?
जवाब: सामान्य मनुष्य का रक्त चाप 120/80 होता है.
सवाल: एक मिनट में हम कितनी बार पलक झपकते हैं?
जवाब: आमतौर पर हम एक मिनट में तकरीबन 15 बार पलक झपकते हैं.
सवाल: एक दिन में हम कितनी बार पलक झपकते हैं?
जवाब: एक दिन में आमतौर पर हम 22 हजार बार पलक झपकते हैं.