Quiz: दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौन सा है?
Advertisement
trendingNow11725539

Quiz: दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौन सा है?

General Knowledge: देश में जब सरकारी या प्राइवेट नौकरी की, या हायर स्टडीज के लिए किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज के एग्जाम की बात आती है तो बहुत क्लियर होता है कि पहले एग्जाम होगा उसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इनके लिए जब एग्जाम होता है तो सबसे पहली बात आती है जनरल नॉलेज की.

Quiz: दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौन सा है?

General Knowledge in Hindi: देश में जब सरकारी या प्राइवेट नौकरी की, या हायर स्टडीज के लिए किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज के एग्जाम की बात आती है तो बहुत क्लियर होता है कि पहले एग्जाम होगा उसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. इनके लिए जब एग्जाम होता है तो सबसे पहली बात आती है जनरल नॉलेज की. हर एग्जाम में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको ऐसे की कुछ सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं. 

सवाल: किस देश की स्थल सीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ?
जवाब: चीन

सवाल:  बैरोमीटर की रीडिंग में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ?
जवाब: तूफ़ान का

सवाल: भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ?
जवाब: थार

सवाल: काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?
जवाब: आसाम

सवाल: पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?
जवाब: पश्चिम से पूर्व

सवाल: उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?
जवाब: शिप्रा

सवाल: निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?
जवाब: चांदी

सवाल:  ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?
जवाब: मीथेन

सवाल: “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था?
जवाब: लोकमान्य तिलक

सवाल: राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
जवाब: छह वर्ष

सवाल: हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?
जवाब: देवनागरी

सवाल: हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?
जवाब: दुग्ध मेखला या मिल्की वे

सवाल: हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?
जवाब: उदंत मार्तण्ड

सवाल: तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?
जवाब: अवधी

सवाल: हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?
जवाब: उदयभानु हंस

सवाल: आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?
जवाब: एथेंस (यूनान) में 1896 में

सवाल: भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
जवाब: हाकी

सवाल: भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
जवाब: 1980 मास्को में

सवाल: दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौनसा है?
जवाब: कीवी

Trending news