Medical Courses after 12th Class: ये मेडिकल कोर्स एमबीबीएस और बीडीएस से अलावा अलग अलग कैरियर ऑप्शन प्रदान करते हैं.
Trending Photos
Medical Courses apart from MBBS: भारत का हेल्थ सर्विस सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, जो कक्षा 12 के बाद स्टूडेंट्स के लिए अलग अलग कैरियर के मौके प्रदान करता है. जबकि एमबीबीएस और बीडीएस सबसे पॉपुलर ऑप्शन हैं, कई अन्य मेडिकल कोर्स अच्छे कैरियर की संभावनाएं प्रदान करते हैं.
यहां उन टॉप मेडिकल कोर्सेज की लिस्ट दी गई है, जिन्हें छात्र कक्षा 12 के बाद कर सकते हैं (फिजिक्स, केमिस्ट्रई और बायोलॉजी जरूरी सब्जेक्ट के साथ).
बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery (MBBS))
एमबीबीएस भारत में सबसे ज्यादा डिमांड वाली मेडिकल डिग्री है, जिसके ग्रेजुएट डॉक्टर बन सकते हैं. यह कोर्स 5.5 साल का होता है, जिसमें 4.5 साल की थ्योरिटिकल स्टडी और एक साल की इंटर्नशिप शामिल है. इसमें एडमिशन NEET परीक्षा के आधार पर होता है.
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) (Bachelor of Dental Surgery (BDS))
बीडीएस एक 5 साल का कोर्स है (चार साल की स्टडी + एक साल की इंटर्नशिप) जो डेंटिस्ट बनने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए है. एडमिशन NEET के माध्यम से होता है, जिसमें भारत के 313 संस्थानों में 26,949 सीटें उपलब्ध हैं.
आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक (बीएएमएस) (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS))
BAMS आयुर्वेदिक मेडिसिन और ट्रीटमेंट पर फोकस है. यह कोर्स 5.5 साल का है, जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है. मान्यता प्राप्त लाइसेंसिंग अथॉरिटी के साथ रजिस्ट्रेशन करने के बाद ग्रेजुएट आयुर्वेद की प्रक्टिस कर सकते हैं.
होम्योपैथिक मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक (बीएचएमएस) (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS))
बीएचएमएस 5.5 साल का कोर्स है (जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है) जो होम्योपैथिक ट्रीटमेंट की नॉलेज प्रदान करता है. एक्सपर्टीज में होम्योपैथिक फार्मेसी, बाल चिकित्सा, मनोचिकित्सा और डर्मेटोलॉजी शामिल हैं.
पशु चिकित्सा विज्ञान स्नातक (बी.वी.एस.सी.) (Bachelor of Veterinary Science ( B.VSc))
बी.वी.एस.सी. एक 5 साल का प्रोग्राम है जो स्टूडेंट्स को पशु रोगों के निदान और ट्रीटमेंट के लिए ट्रेंड करता है. पशु चिकित्सकों की बढ़ती मांग के साथ, यह कैरियर शानदार मौके प्रदान करता है.
UPSC: यूपीएससी के बाद क्या होता है? सिविल सर्वेंट ने बताया कैसे होती है LBSNAA में लाइफ
यूनानी चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक (बीयूएमएस) (Bachelor of Unani Medicine and Surgery (BUMS))
बीयूएमएस यूनानी मेडिसिन पर फोक्सड है, जो एक ट्रेडिशनल हीलिंग सिस्टम है. 5.5 साल के कोर्स में 4.5 साल की एकेडमिक पढ़ाई और एक साल की इंटर्नशिप शामिल है. कुछ संस्थान डिस्टेंस लर्निंग के ऑप्शन भी प्रदान करते हैं.
Sarkari Naukri: ये हैं इस हफ्ते की सरकारी नौकरियां, आपके लिए कौन सी है फिट
सिद्ध चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक (बीएसएमएस) (Bachelor of Siddha Medicine and Surgery (BSMS))
बीएसएमएस सिद्ध मेडिसिन में एक्सपर्टीज वाला 5.5 साल का ग्रेजुएट प्रोग्राम है. ग्रेजुएट सिद्ध चिकित्सा के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त डॉक्टर के रूप में प्रक्टिस कर सकते हैं.
ये मेडिकल कोर्स एमबीबीएस और बीडीएस से अलावा अलग अलग कैरियर ऑप्शन प्रदान करते हैं. स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट और कैरियर टारगेट्स के आधार पर इन फील्ड को एक्स्प्लोर कर सकते हैं.
UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कब हो सकता है पेपर और कितनी है फीस?