जॉब से साथ-साथ घूमनी है पूरी दुनिया? इन 6 नौकरियों में आपको मिलेगी मोटी सैलरी और फ्री ट्रेवलिंग का मौका
Advertisement
trendingNow12603246

जॉब से साथ-साथ घूमनी है पूरी दुनिया? इन 6 नौकरियों में आपको मिलेगी मोटी सैलरी और फ्री ट्रेवलिंग का मौका

Jobs For Travel Lovers: अगर आपका भी सपना है कि आप दुनिया घूमते-फिरते पैसा कमाएं, तो इन करियर ऑप्शन्स पर आप जरूर विचार करें. आप अपने पैशन को प्रोफेशन में बदल सकते हैं और अपने घूमने का सपना हर दिन जी सकते हैं.

जॉब से साथ-साथ घूमनी है पूरी दुनिया? इन 6 नौकरियों में आपको मिलेगी मोटी सैलरी और फ्री ट्रेवलिंग का मौका

Careers That Let You Travel: अगर आप भी 'ये जवानी है दीवानी' के बनी (Ranbir Kapoor) की तरह दुनिया घूमने का सपना देखते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. कई लोग ऑफिस में 8 घंटे तक कंप्यूटर के सामने बैठने वाले काम को बोरिंग मानते हैं और फ्रीडम के साथ घूमने-फिरने का सपना देखते हैं. ऐसे में क्यों न वो करियर चुना जाए, जो आपको दुनिया घूमने का मौका दे? क्यों सिर्फ छुट्टियों के लिए पैसे बचाकर कभी-कभार ट्रिप करें, जब आप अपने काम के जरिए हर दिन नई जगहों की सैर कर सकते हैं? यहां हम आपको 6 ऐसे करियर ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको घूमने का पैसा भी मिलेगा और आपका पैशन भी पूरा होगा.


1. पायलट (Pilot)
पायलट बनकर आप सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया घूम सकते हैं. साथ ही, इस जॉब में आपको और आपके परिवार को फ्री फ्लाइट बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

पायलट का काम:
- विमान को ऑपरेट करना और यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना.  

कैसे बनें पायलट:
- इसके लिए आपको बैचलर डिग्री लेनी होगी और Commercial Pilot License (CPL) प्राप्त करना होगा.


2. फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant)
फ्लाइट अटेंडेंट बनकर रोज नई जगहों पर जाना आपकी रूटीन का हिस्सा बन सकता है. इस जॉब में आपको हर दिन अलग-अलग जगहों पर जाने का मौका मिलता है और हर दिन एक नया अनुभव होता है.

फ्लाइट अटेंडेंट का काम:
- यात्रियों को सर्विस देना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना और इमरजेंसी में सहायता करना.

कैसे बनें फ्लाइट अटेंडेंट:
- इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप शारीरिक रूप से फिट हों और लंबे समय तक खड़े रहने की क्षमता हो.
- आपको FAA (Federal Aviation Administration) से सर्टिफिकेशन भी लेना होगा.


3. इंटरनेशनल टूर गाइड (International Tour Guide)
अगर आपको नई जगहों पर जाना और लोगों को ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों की जानकारी देना पसंद है, तो इंटरनेशनल टूर गाइड बनना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है.

टूर गाइड का काम:
- पर्यटकों को दुनिया भर के ऐतिहासिक और मशहूर जगहों पर ले जाना.
- हर दिन आपका काम और लोकेशन बदलती रहती है.

कैसे बनें इंटरनेशनल टूर गाइड:
- इसके लिए कम्युनिकेशन स्किल्स और एक ऑथराइज्ड लाइसेंस जरूरी है.


4. मैनेजमेंट कंसल्टेंट (Management Consultant)
जी हां, कॉरपोरेट जॉब्स में भी आपको दुनिया घूमने का मौका मिल सकता है. मैनेजमेंट कंसल्टेंट को अक्सर इंटरनेशनल क्लाइंट्स के साथ काम करना पड़ता है. बिजनेस बढ़ाने के लिए उन्हें अलग-अलग जगहों पर मीटिंग्स करनी होती हैं.

मैनेजमेंट कंसल्टेंट का काम:
- कंपनियों की ग्रोथ में मदद करना और बिजनेस बढ़ाने के लिए स्ट्रेटेजी बनाना.

कैसे बनें मैनेजमेंट कंसल्टेंट:
- इसके लिए आपको MBA या BBA की डिग्री लेनी होगी.
- यह एक हाई-पेइंग जॉब है.


5. ट्रैवल नर्स (Travel Nurse)
ट्रैवल नर्स बनने पर आप एक जगह पर बंधे नहीं रहते. नर्सिंग एजेंसियां आपको अस्थायी रूप से अलग-अलग जगहों पर नियुक्त करती हैं. इस जॉब में आपको नई-नई जगहों पर जाने का मौका मिलता है.

ट्रैवल नर्स का काम:
- अस्पतालों में नर्सिंग सेवाएं देना।  
- जब अस्पतालों को अस्थायी स्टाफ की जरूरत होती है, तब ट्रैवल नर्स की डिमांड होती है.

कैसे बनें ट्रैवल नर्स:
- इसके लिए आपको Registered Nurse (RN) बनना होगा और कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए.


6. प्रोफेशनल इंटरप्रेटर (Professional Interpreter)
अगर आपको कई भाषाओं की नॉलेज है, तो प्रोफेशनल इंटरप्रेटर बनकर आप दुनिया घूम सकते हैं. कई कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स की तलाश करती हैं, जो उनके विदेशी क्लाइंट्स के साथ कम्युनिकेशन को आसान बना सकें.

इंटरप्रेटर का काम:
- स्पोकन लैंग्वेज या साइन लैंग्वेज का ट्रांस्लेशन करना.
- अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोगों के बीच कम्युनिकेशन को आसान बनाना.

कैसे बनें इंटरप्रेटर:
- इसके लिए आपको कम से कम दो भाषाओं में प्रोफिशियंसी होनी चाहिए.
- आपको बैचलर डिग्री और बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स की भी जरूरत होगी.

Trending news