Sainik School Admission 2025: सैनिक स्कूल के कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की कल आखिरी तारीख है. एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र कल समय रहते हुए नीचे बताए गए तरीके से एडमिशन कर सकते हैं.
Trending Photos
Sainik School Class 6th-9th Admission 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल, 13 जनवरी को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस बंद कर देगी. एलिजिबल छात्र इस आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
सैनिक स्कूल एडमिशन 2025: आवेदन करने के स्टेप
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक को खोजें.
स्टेप 3. फिर खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें.
स्टेप 4. इसके बाद लॉग इन करें और AISSEE 2025 का एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5. अब आप आवश्यक डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करें, और ऑनलाइन भुगतान करें.
स्टेप 6. अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसे सेव कर लें.
स्टेप 7. भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी लें
कक्षा VI में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी
31 मार्च, 2023 तक उम्मीदवारों की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए एडमिशन केवल कक्षा VI में उपलब्ध है. स्वीकृत नए सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए डिटेल्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सूचना बुलेटिन में दिए गए हैं.
कक्षा IX में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी
31 मार्च, 2023 तक उम्मीदवारों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 2025, और प्रवेश के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. लड़कियों के लिए कक्षा 9 में एडमिशन रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन है. लड़कियों के लिए आयु मानदंड लड़कों के समान ही हैं, जिसकी डिटेल सूचना बुलेटिन में दी गई है.
सैनिक स्कूल एडमिशन 2025: रजिस्ट्रेशन शुल्क
जनरल, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 800 रुपये है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को 650 रुपये का भुगतान करना होगा. AISSEE 2025 कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है, जिससे छात्र CBSE से संबद्धित इंग्लिश मीडियम के आवासीय स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं.