Bihar Board 2025 Exam: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं के रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, इन 15 में से कोई भी गलती है तो करा सकते हैं ठीक
Advertisement
trendingNow12386237

Bihar Board 2025 Exam: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं के रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, इन 15 में से कोई भी गलती है तो करा सकते हैं ठीक

BSEB 2025 Registration Card: स्टूडेंट्स बीएसईबी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - secondary.biharboardonline.com और seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Board 2025 Exam: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं के रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, इन 15 में से कोई भी गलती है तो करा सकते हैं ठीक

 Bihar School Examination Board (BSEB): बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड लिंक जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे बीएसईबी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - secondary.biharboardonline.com और seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं.

बीएसईबी कक्षा 10 और कक्षा 12 डमी रिजस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि समेत क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. बीएसईबी स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड कक्षा 10 मैट्रिक और कक्षा 12 इंटरमीडिएट डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार के लिए आवेदन करने की भी अनुमति देगा. उनके नाम, उनकी माता या पिता के नाम, उनकी जन्मतिथि में सुधार स्कूलों के प्रिंसिपल के माध्यम से किया जा सकता है.

लिंग, जाति, विकलांगता, धर्म, फोटो, साइन, सब्जेक्ट, राष्ट्रीयता, आधार नंबर, वैवाहिक स्थिति या कैटेगरी सहित क्षेत्रों में सुधार के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल प्रमुखों की मंजूरी लेनी होगी. डिटेल एडिट करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त है. और जिनके 2025 बोर्ड परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई गलती नहीं है, उनके लिए स्कूलों के प्रमुखों को 24 अगस्त तक कार्ड पर प्रिंटेड डिक्लेरेशन अपलोड करना होग.

Bihar Board Class 10, 12 dummy registration card: Steps to check

 

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, यानी, science.biharboardonline.com पर जाएं.

  • होमपेज पर माध्यमिक परीक्षा और फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें.

  • डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर डिटेल चेक करें.

छात्र बीएसईबी कक्षा 10, 12 डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2025 चेक करने के लिए यहां क्लिक https://regsecondary.biharboardonline.com/Reg24/SearchReg.html कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

Trending news