BRO Jobs: 10वीं पास के लिए नौकरी, सीमा सड़क संगठन में बंपर भर्तियां, 450 से ज्यादा पदों के लिए मांगे आवेदन
Advertisement
trendingNow12516382

BRO Jobs: 10वीं पास के लिए नौकरी, सीमा सड़क संगठन में बंपर भर्तियां, 450 से ज्यादा पदों के लिए मांगे आवेदन

BRO Vacancy 2024: सीमा सड़क संगठन ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. यहां ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, टर्नर, मशीनिस्ट और ऑपरेटर जैसे पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन शुरू है, जिसके लिए 10वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. 

BRO Jobs: 10वीं पास के लिए नौकरी, सीमा सड़क संगठन में बंपर भर्तियां, 450 से ज्यादा पदों के लिए मांगे आवेदन

BRO Recruitment 2024: सीमा सड़क संगठन में समय-समय पर ढेरों वैकेंसी निकलती रहती है. यहां 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाना का अच्छा मौका रहता है. ऐसे में कम पढ़-लिखें युवा अक्सर बीआरओ भर्तियों का इंतजार करते हैं, ताकि अच्छी नौकरी मिल जाए. ऐसे ही युवाओं के लिए बीआरओ में अप्लाई करने का मौका है.  यहां 450 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जिसमें ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइजर, टर्नर, मशीनिस्ट और ऑपरेटर सहित अन्य पद शामिल है. इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आज, 16 नवंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 466 पदों को भरना है-
ड्राफ्ट्समैन: 16 पद
सुपरवाइज: 2 पद
टर्नर: 10 पद
मशीनरी: 1 पद
ऑपरेटर उत्खनन मशीनरी: 18 पद
ऑपरेटर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट: 417 पद
ड्राइवर रोड रोलर: 2 पद

जरूरी योग्यता और आयु सीमा
बीआरओ भर्ती के तहत आवेदन के इच्छुक युवाओं के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 18 साल है. जबकि, ऊपरी आयु सीमा कुछ पदों के लिए 27 साल और कुछ के लिए 25 साल तय की गई है.

आवेदन शुल्क
जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. 

चयन प्रक्रिया

  • भर्ती प्रक्रिया के पहले फेज के तहत सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा देनी होगी. यह टेस्ट 100 नंबर्स को होगा, जिसमें सफल कैंडिडेट्स दूसरे राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. 
  • दूसरे राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों को उस पोस्ट के अनुसार फिजिकल/स्किल/ड्राइविंग टेस्ट देना होगा, जिनके लिए उन्होंने आवेदन किया है.
  • सेकंड राउंड में सफल कैंडिडेट्स को अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट्स, पहचान प्रमाण आदि के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना होगा.
  • इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट देना होगा. इस तरह इन सभी राउंड्स को क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.  

Trending news