Interest Rate Hike: फेडरल रिजर्व के कुछ अधिकारी इस बात का पूरी तरह से आंकलन करने के लिए और समय लेना चाहते हैं कि दरों में बढ़ोतरी ने महंगाई और अर्थव्यवस्था पर क्या असर डाला है.
Trending Photos
US Fed Interest Rate Hike: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से लंबे समय बाद राहत दी गई है. फेडरल रिजर्व की तरफ से प्रमुख ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. इससे पहले बढ़ती महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए फेडरल रिजर्व की तरफ से लगातार 10 बार ब्याज दर में इजाफा किया गया था. अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तरफ से संकेत दिया गया कि इस साल दो बार और ब्याज दर में बढ़ोतरी की जा सकती है. जिसकी शुरुआत अगले महीने से हो सकती है.
16 साल के हाई लेवल पर ब्याज दर
फेडरल रिजर्व की तरफ से प्रमुख ब्याज दर को 5.1 प्रतिशत पर कायम रखा गया. यह 16 साल का उच्च स्तर है. इससे साफ है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक का मानना है कि उसके द्वारा कर्ज दरों को हाई लेवल पर रखने से महंगाई पर लगाम लगाने में कुछ कामयाबी मिली है. हालांकि, फेडरल रिजर्व के कुछ अधिकारी इस बात का पूरी तरह से आंकलन करने के लिए और समय लेना चाहते हैं कि दरों में बढ़ोतरी ने महंगाई और अर्थव्यवस्था पर क्या असर डाला है.
आने वाले दिनों में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव
केंद्रीय बैंक के 18 नीति निर्धारकों ने आर्थिक अनुमान जारी करते हुए इस बात का संकेत दिया कि इस साल ब्याज दर में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी और हो सकती है. इससे ब्याज दर 5.6 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. फेडरल रिजर्व के 18 में से 12 नीति निर्धारक ब्याज दर में कम से कम दो और चौथाई प्रतिशत की वृद्धि के पक्ष में हैं. वहीं चार ने चौथाई प्रतिशत की वृद्धि का समर्थन किया है. सिर्फ दो नीति निर्धारक ही ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहते हैं.