भारतीय भी सुजुकी जापान का अध्यक्ष बन सकता है... कंपनी के प्रेसिडेंट ने कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12604441

भारतीय भी सुजुकी जापान का अध्यक्ष बन सकता है... कंपनी के प्रेसिडेंट ने कह दी बड़ी बात

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि कोई भी भारतीय सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बन सकता है. इसके लिए किसी की राष्ट्रीयता बाधक नहीं बन सकती है. 

भारतीय भी सुजुकी जापान का अध्यक्ष बन सकता है... कंपनी के प्रेसिडेंट ने कह दी बड़ी बात

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की गाड़ियों की देश में काफी ज्यादा डिमांड है. ये चलने में भी किफायती होती हैं, काफी संख्या में लोग इसका यूज भी करते हैं, सुजुकी से जुड़ी हुई एक अच्छी खबर सामने आई है, कंपनी के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने कहा है कि कोई भारतीय भी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बन सकता है. इसके लिए किसी की राष्ट्रीयता बाधक नहीं बन सकती है.

बन सकता है अध्यक्ष
कंपनी के प्रेसिडेंट निदेशक और अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने बृहस्पतिवार को कहा है कि भारतीय भी मारुति सुजुकी का प्रेसिडेंट बन सकता है, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनने के लिए किसी की राष्ट्रीयता बाधक नहीं है.

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 से पहले यहां संवाददाताओं से बातचीत में सुजुकी ने कहा कि भारतीय वाहन बाजार दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनने के लिए जबर्दस्त रूप से विकसित हुआ है. कोई भी इस बाजार की वास्तविक क्षमता की कल्पना नहीं कर सकता था, जब उनके दिवंगत पिता ओसामु सुजुकी 40 साल पहले यहां आए थे. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के वैश्विक परिचालन में भारतीय अनुषंगी कंपनी के महत्व को देखते हुए, उनसे पूछा गया कि क्या भविष्य में कोई भारतीय मारुति सुजुकी इंडिया का प्रबंध निदेशक और सीईओ बन सकता है, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता कोई कारण नहीं है.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ‘यह पूरी तरह संभव है कि कोई भारतीय, मारुति सुजुकी का प्रबंध निदेशक बन जाए, दूसरी ओर, यहां तक ​​कि कोई भारतीय सुजुकी जापान का अध्यक्ष भी बन सकता है,’’साल 2003 में अपनी सूचीबद्धता के बाद से, मारुति सुजुकी इंडिया ने भारतीय और जापानी अधिकारियों को बारी-बारी से चेयरमैन, एमडी और सीईओ के पदों पर काबिज होते देखा है. इनपुट- भाषा

Trending news