Tesla Car Price: टेस्ला की तरफ से भारतीय बाजार में सस्ती कारों की एंट्री किये जाने का प्लान किया जा रहा है. टेस्ला की कारों की बिक्री कहां पर होगी? इसको लेकर भी पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. आइए जानते हैं क्या होगा इनका दाम?
Trending Photos
Tesla Car Price in India: भारत में टेस्ला की कारों के आने का पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. अपने फीचर्स के दम पर टेस्ला की कारें दुनियाभर के कार लवर्स के दिल पर राज करती हैं. तो अब वो दिन दूर नहीं जब टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें भारत की सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई देंगी. इसके लिए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भारत में अप्रैल महीने तक अपना रिटेल ऑपरेशन शुरू करने का प्लान कर रहे हैं. टेस्ला की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों को शुरुआत में बर्लिन प्लांट से इम्पोर्ट करने का विचार किया जा रहा है.
मुंबई और दिल्ली में शोरूम खोलने का प्लान
CNBC की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम के लिए जगह का भी चुनाव कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुंबई के बीकेसी बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और नई दिल्ली के एरोसिटी में शोरूम खोलने का प्लान है. कंपनी शुरुआत में भारतीय बाजार के लिए 25,000 यूएस डॉलर (करीब 22 लाख रुपये) से कम कीमत की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है.
मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अभी ऐलान नहीं
फिलहाल टेस्ला की तरफ से भारतीय बाजार में कार मैन्युफैक्चरिंग को लेकर किसी तरह की कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, कंपनी भारतीय ओईएम (OEM) सप्लायर्स से पुर्जे खरीदने में बड़ा निवेश करने का प्लान कर रही है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 2025 के आखिर तक टेस्ला भारतीय सप्लायर्स से 1 बिलियन डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) से ज्यादा की सोर्सिंग कर सकती है.
70% से कम हो सकती है इम्पोर्ट ड्यूटी
पिछले दिनों टेस्ला ने ज्यादा इम्पोर्ट ड्यूटी होने के कारण भारतीय बाजार में एंट्री करने में देरी की थी. मौजूदा समय में 70% आयात शुल्क लागू है, यह पहले 110% था. भारत सरकार की तरफ से 40,000 यूएस डॉलर (करीब 35 लाख) से ज्यादा की कीमत वाली कारों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 70% कर दी है. अब टेस्ला को उम्मीद है कि सरकार की तरफ से इसमें और कटौती की जा सकती है. यह उम्मीद तब की जा रही है जब अमेरिका की तरफ से भारत पर टैरिफ लगाया गया है.
महाराष्ट्र में जमीन की तलाश हुई तेज
रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार की कॉमर्स मिनिस्ट्री (Commerce Ministry) ने एक इंटर-मिनिस्ट्रीयल मीटिंग बुलाई है. इसमें अमेरिका के साथ ट्रेड रिलेशन पर चर्चा होगी. इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर पर लगने वाले टैक्स और टैरिफ को खास मुद्दा माना जा रहा है. इसके अलावा टेस्ला के भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की भी प्लान कर रही है. इसको लेकर कंपनी की तरफ से महाराष्ट्र में जमीन की तलाश की जा रही है.
भारत दौरे पर आ सकते हैं एलन मस्क
रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि एलन मस्क इस साल के अंत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संभावित भारत दौरे के दौरान उनके साथ आ सकते हैं. टेस्ला ने भारत में हायरिंग (भर्ती) शुरू की है और लिंक्डइन पर 13 जॉब ओपनिंग पोस्ट की है. ये सभी डेवलपमेंट इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की मुलाकात के बाद हुआ है. इस दौरान दोनों देशों ने आपसी व्यापार को मजबूत करने को लेकर चर्चा की थी.